Labon Pe Naam

Labon Pe Naam

Armaan Malik

Альбом: Radhe Shyam
Длительность: 4:19
Год: 2022
Скачать MP3

Текст песни

किस्मत ने हो लिखा जिनके
इश्क़ उनको ही मिलता यहाँ
जितनी भी कोशिशें करलो
मांगने से ये मिलता कहाँ
हो खेल ये नसीबों का
कारवां उमीदों का
चल पड़ा तो रुकता है कहाँ
लबों पे नाम जो होगा
उसे दिल ढूंढ ही लेगा
लकीरों का सफर शायद
मोहब्बत पे ख़तम होगा
लबों पे नाम जो होगा
उसे दिल ढूंढ ही लेगा
लकीरों का सफर शायद
मोहब्बत पे ख़तम होगा

धुप में छाओं में
चलते है साथ सेहराओं में
दिल की बातों से दोनों
फिर क्यूँ अनजान है
जैसे बरसात में
बादल हमेशा है साथ में
एक दूजे के होके
फिर भी हैरान है
हो हो जो खुदा ने सोचा है
बस वही तो होता है
ज़ोर कोई चलता है कहाँ
लबों पे नाम जो होगा
उसे दिल ढूंढ ही लेगा
लकीरों का सफर शायद
मोहब्बत पे ख़तम होगा
लबों पे नाम जो होगा
उसे दिल ढूंढ ही लेगा
लकीरों का सफर शायद
मोहब्बत पे ख़तम होगा

किस्मत ने हो लिखा जिनके
इश्क़ उनको ही मिलता यहाँ
हो हो खेल ये नसीबों का
कारवां उमीदों का
चल पड़ा तो रुकता है कहाँ
लबों पे नाम जो होगा
उसे दिल ढूंढ ही लेगा
लकीरों का सफर शायद
मोहब्बत पे ख़तम होगा
लबों पे नाम जो होगा
उसे दिल ढूंढ ही लेगा
लकीरों का सफर शायद
मोहब्बत पे ख़तम होगा.