Dheere Dheere Se Meri Zindagi Mein Aana (From "Aashiqui")
Kumar Sanu
4:50आयेगी मेरी याद जब होगा बुरा हल आयेगी मेरी याद जब होगा बुरा हल तो देख के यह रूमाल मुझे याद करना आयेगी मेरी याद जब होगा बुरा हल तो देख के यह रूमाल मुझे याद करना आयेगी मेरी याद दिल पूछेगा सवाल तो देख के यह रूमाल मुझे याद करना बैठो मेरे पास में तुमको अपनी बात बताती हूँ बैठो मेरे पास में तुमको अपनी बात बताती हूँ तुम बिन जीना कैसा होगा, सोच के ही डर जाती हूँ कुछ दिन तुमसे दूर रहुगा मुश्किल हैं घबरता हूँ दो पल तुमसे दूर रहु तो जीते जी मार जाता हू जब आये तुम्हे फिर मुझसे मिलने का खायाल जब आये तुम्हे फिर मुझसे मिलने का खयाल् देख के ये रूमाल मुझे याद करना आयेगी मेरी याद जब होगा बुरा हाल तो देख के ये रूमाल मुझे याद करना प्रेम की यह आदत हैं यह कुछ दिन सबको तड़पाता हैं प्रेम की यह आदत हैं यह कुछ दिन सबको तड़पाता हैं प्रेमी जब जब दुर्र हुये हैं और प्रेम बद जाता हैं दिल से दिल को इस दुनिया मैं कोंन जुदा कर पता हैं रिश्ते सारे झूठ लगे जब ये बंधन बन जाता हैं जब दुनिया वाले दे दिल वालों की मीशाल जब दुनिया वाले दे दिल वालों की मीशाल तो देख के यह रूमाल मुझे याद करना आयेगी मेरी याद दिल पूछेगा सवाल तो देख के यह रूमाल मुझे याद करना मुझे याद करना मुझे याद करना