Hum Ka Ishaq Hua (From "Coolie")

Hum Ka Ishaq Hua (From "Coolie")

Asha Bhosle

Длительность: 5:30
Год: 1983
Скачать MP3

Текст песни

हमका इसक हुआ है यारों
हमरी कोई ख़बरिया लो
हमका इसक हुआ है यारों
हमरी कोई ख़बरिया लो
बिच बजरिया में
लड़ गयी नजरिया लो
हमका इसक हुआ है यारों
हमरी कोई ख़बरिया लो

छोटी उमरिया में
लड़ गयी नजरिया रे
हमका इसक हुई गवा लोगों
हमरी कोई ख़बरिया लो
हमका इसक हुई गवा लोगों
हमरी कोई ख़बरिया लो

हो जाओ तइयार हो साथी
हो जाओ तइयार हो साथी
तुम सब हो मेरे बाराती

जल्दी आना देर न करना
यह दुनिआ है  आती जाती
जल्दी आना देर न करना
यह दुनिआ हैआती जाती

चलो रख ली मैने सर पगड़िया हो
हो हमका इसक हुआ है यारों
हमरी कोई ख़बरिया लो

हमका इसक हुई गवा लोगों
हमरी कोई ख़बरिया लो

हो प्यार से जब जब मिले जवानी
क्या हो कोई बने कहानी

पर्वत पे जब झुके घटा तोह
क्या हो बरसे छम छम पानी
हा छम छम पानी
हो पानी रे पानी
हो हाय हाय पानी
हो छम छम पानी
अब के सावन में गिर गयी बिजुरिया लो
हमका इसक हुआ है यारों
हमरी कोई ख़बरिया लो

हमका इसक हुई गवा लोगों
हमरी कोई ख़बरिया लो

अब लिल्ला न देर लगाओ
जल्दी दूल्हा मुझे बनाओ
हो तुम मर्दों का कौन भरोसा
कागज़ कलम दवात मंगाऊँ
हो तुम मर्दों का कौन भरोसा
कागज़ कलम दवात मंगाऊँ
नाम तेरे लिख दी यह सारी उमरिया लो
हमका इसक हुआ है यारों
हमरी कोई ख़बरिया लो

हमका इसक हुआ है यारों
हमरी कोई ख़बरिया लो

हो हमका इसक हुआ है यारों
हमरी कोई ख़बरिया लो

ओये  होये हमका इसक हुआ है यारों   ला ला ला ला ला
हमरी कोई ख़बरिया लो  ला ला ला ला ला