Tumhari Nazron Mein Humne Dekha
Asha Bhosle, Kumar Sanu
5:04हम्म हम्म हम्म जीना है तो हँसके जियो जीवन में एक पल भी रोना ना जीना है तो हँसके जियो जीवन में एक पल भी रोना ना हँसना ही तो है ज़िंदगी रो-रो के जीवन ये खोना ना जीना है तो हँसके जियो जीवन में एक पल भी रोना ना आ आ आ आज यहाँ जो खो गया वो कल कहीं मिल जाएगा पतझड़ में जो मुरझा गया वो फूल कल खिल जाएगा उम्मीद पे दुनिया चले मायूस जीवन में होना ना हँसना ही तो है ज़िंदगी रो-रो के जीवन ये खोना ना जीना है तो हँसके जियो जीवन में एक पल भी रोना ना आँसू नहीं मोती हैं ये पलकों से ये टूटे नहीं कम हो कभी ना हौसला धैर्य कभी छूटे नहीं दुख-दर्द से दिल हार के आँसू से दामन भीगों ना हँसना ही तो है ज़िंदगी रो-रो के जीवन ये खोना ना जीना है तो हँसके जियो जीवन में एक पल भी रोना ना हँसना ही तो है ज़िंदगी रो-रो के जीवन ये खोना ना जीना है तो हँसके जियो जीवन में एक पल भी रोना ना