Yeh Vaada Raha (Tu Tu Hai Wahi / From “Yeh Vaada Raha”)
Kishore Kumar
6:48हो मोहब्बत है क्या चीज कुछ तो कहो, कहो ना बोलो हो मोहब्बत है क्या चीज कुछ तो कहो हाँ मोहब्बत करो और खुद जान लो मोहब्बत तो करता है सारा ज़माना मोहब्बत है क्या ये नहीं कोई जाना लगा रोग हमको ये सदियों पुराना मैं तेरी दीवानी, तू मेरा दीवाना मोहब्बत तो करता है सारा ज़माना मोहब्बत है क्या ये नहीं कोई जाना मोहब्बत है क्या फिर ये है एक पहेली समझ लो कि ये है खुशी की सहेली मोहब्बत है क्या फिर ये है एक पहेली समझ लो कि ये है खुशी की सहेली मगर इसका ग़म से भी है दोस्ताना मोहब्बत है क्या ये नहीं कोई जाना लगा रोग हमको ये सदियों पुराना मैं तेरी दीवानी, तू मेरा दीवाना इशारे निगाहों से करके ना देखो मुझे इतनी प्यारी नज़र से ना देखो इशारे निगाहों से करके ना देखो मुझे इतनी प्यारी नज़र से ना देखो नज़र एक बिजली दिल आशियाना मोहब्बत है क्या ये नहीं कोई जाना लगा रोग हमको ये सदियों पुराना मैं तेरी दीवानी, तू मेरा दीवाना कहाँ जा रहे थे कहाँ आ गए हम जहाँ पर था आना वहाँ आ गए हम कहाँ जा रहे थे कहाँ आ गए हम जहाँ पर था आना वहाँ आ गए हम बड़ा खूबसूरत बना ये बहाना मैं तेरी दीवानी, तू मेरा दीवाना मोहब्बत तो करता है सारा ज़माना मोहब्बत है क्या ये नहीं कोई जाना लगा रोग हमको ये सदियों पुराना मैं तेरी दीवानी, तू मेरा दीवाना