Green And Blue
Aswekeepsearching
4:05तुझसे सारी यादें है जुडी, ऐ समां कुछ ना और मांगू बस दे दे इक वजह साँसों पे में गोर दूं या फिर गुम धरकनो पर रब तो मेरा तू ही है कुछ भी ना अब लगे आसान ओ, तू नहीं तो है भी कौन ओ, तू नहीं तो है भी कौन ओ, तू नहीं तो है भी कौन ओ, तू नहीं तो है भी कौन सपनो में तो है आसान कुछ पाना और खोना है की नहीं बता दूरियों से ख़ुशी न मिला कर न तू यूँ जुदा हा हा हा