Tera Naam Doon

Tera Naam Doon

Atif Aslam

Длительность: 4:44
Год: 2014
Скачать MP3

Текст песни

कोई जागे-सोए मुझमें
मेरी रातें और मेरे दिन, सारे खोए उसमें
कोई इतना अपना लागे
मेरा नादाँ ये दिल जैसे धड़के उसमें

मुझे जो हुआ है, इसकी ना दवा है
किसी ने छुआ है दिल
ये किसकी नज़र का है असर?

पूछे जो कोई तो तेरा नाम दूँ
पूछे जो कोई तो तेरा नाम दूँ
मैं कह दूँ सभी को कि तेरा ही है ये असर
पूछे जो कोई तो तेरा नाम दूँ
पूछे जो कोई तो तेरा नाम दूँ

कोई दस्तक देके दिल पे
मिलने को आता है, मुझमें रह जाता है
कोई क़िस्मत जैसा लागे
ख़ुशियाँ इन हाथों पे लिखता ही जाता है

ये कैसी ख़ता है जिसकी ना सज़ा है?
किसी ने छुआ है दिल
ये किसकी दुआ का है असर?

पूछे जो कोई तो तेरा नाम दूँ
पूछे जो कोई तो तेरा नाम दूँ

ज़री वाले काग़ज़ों में लिपटा हुआ
कितने हसीं रंगों में रंगा हुआ
ये क्या तोहफ़ा ख़ुदा ने मुझे है दे दिया
ये क्या तोहफ़ा ख़ुदा ने मुझे है दे दिया

लबों से राज़ ये फिसल ना जाएँ यूँ
लबों से राज़ ये फिसल ना जाएँ यूँ
पिघलने लगा है किसके लिए मेरा सबर?

पूछे जो कोई तो तेरा नाम दूँ
पूछे जो कोई तो तेरा नाम दूँ