Tere Liye (Lofi Mix)

Tere Liye (Lofi Mix)

Atif Aslam

Длительность: 3:27
Год: 2022
Скачать MP3

Текст песни

जागी-जागी, सोई ना मैं सारी रात तेरे लिए
भीगी-भीगी पलकें मेरी उदास तेरे लिए

अखियाँ बिछाईं मैंने तेरे लिए, दुनिया भुलाई मैंने तेरे लिए
जन्नतें सजाईं मैंने तेरे लिए, छोड़ दी ख़ुदाई मैंने तेरे लिए
जन्नतें सजाईं मैंने तेरे लिए, छोड़ दी ख़ुदाई...
Oh-oh, oh-oh-oh, oh-oh-oh-oh-oh-oh

तेरे लिए, झूमूँ दीवाना बन के तेरे लिए
वादा है मेरा, मैं हूँ तेरे लिए, हो ना कभी तू जुदा
तेरे लिए, झूमूँ दीवाना बन के तेरे लिए
वादा है मेरा, मैं हूँ तेरे लिए, हो ना कभी तू जुदा

ओ, भीगी-भीगी रात में लेकर के तुझको साथ में
मदहोश हुए जाएँ हम, आ, फ़ासले करने दे कम

ज़रा पास तू आ मेरे, धीरे से छू जा मुझे
खो जाऊँ तेरे प्यार में, बाँहों में भर ले मुझे
Whoa-oh, oh-oh-oh, oh-oh-oh-oh-oh-oh

तेरे लिए, झूमूँ दीवाना बन के तेरे लिए
वादा है मेरा, मैं हूँ तेरे लिए, हो ना कभी तू जुदा
तेरे लिए, झूमूँ दीवाना बन के तेरे लिए
वादा है मेरा, मैं हूँ तेरे लिए, हो ना कभी तू जुदा

जागी-जागी, सोई ना मैं सारी रात, तेरे लिए