Woh Lamhe Woh Baatein (From "Zeher")
Atif Aslam
5:21हो हो हो हो हो हो हो हो हो वो लम्हें वो बातें कोई ना जाने थी कैसी रातें हो बरसातें वो भीगी भीगी यादें वो भीगी भीगी यादें ना मैं जानूँ ना तू जाने आ आ कैसा है ये मौसम कोई ना जाने कहीं से ये ख़िज़ाँ आई ग़मों की धूँप संग लाई खफ़ा हो गए हम जुदा हो गए हम वो लम्हें वो बातें कोई ना जाने थी कैसी रातें हो बरसातें वो भीगी भीगी यादें वो भीगी भीगी यादें सागर की गेहराई से गेहरा है अपना प्यार सहराओं की इन हवाओं में कैसे आएगी बहार कहाँ से ये हवा आई घटायें काली क्यूँ छाई खफ़ा हो गए हम जुदा हो गए हम वो लम्हें वो बातें कोई ना जाने थी कैसी रातें हो बरसातें वो भीगी भीगी यादें वो भीगी भीगी यादें