Silsila Ye Chahat Ka (Remix)
Atom Swag
3:34जोगी नचले रंग रचले यारा तेरे सदके इश्क़ सिखा मैं तो आयी जग तज के इश्क़ सिखा मैं तो यारा तेरे सदके इश्क़ सिखा मैं तो आयी जग तज के इश्क़ सिखा जब यार करे परवाह मेरी मुझे क्या परवाह इस दुनिया की जग मुझपे लगाए पाबंदी मैं हूँ ही नहीं इस दुनिया की लहरा के बलखा के तू, दुनिया भुला के नाच धुन कोई गुनगुनाले, गाले तू गाके नाच रंगीनियों में खो जा, पीके पीलाके नाच मद भरे नैनो से तू, नैना मिला के नाच We something आ आ, we something इ इ We something आ आ, we something इ इ फ़िज़ूल है तेरे बिन चले जो मेरी सांस भी तेरे वास्ते हैं लम्हे ये सभी दिल कि तख्ती पर हूँ लिखती इश्क़ा इश्क़ा जग क्या जाने दिल को मेरे इश्क़ा किसका लग यार गले ले सार मेरी मुझे क्या परवाह इस दुनिया की तू जीत मेरी जग हार मेरी मैं हूँ ही नहीं इस दुनिया की लहरा के बलखा के तू, दुनिया भुला के नाच धुन कोई गुनगुनाले, गाले तू गाके नाच रंगीनियों में खो जा, पीके पीलाके नाच मद भरे नैनो से तू, नैना मिला के नाच Every time every minute of the day तुम्हीं हो बंधु सखा तुम्हीं तुम्हीं दिन चढ़े तुम्हीं दिन ढले तुम्हीं हो बंधु सखा तुम्हीं उफ़ तेरी आडया, i like the way you move उफ़ तेरा बदन, I like to see you groove उफ़ तेरी नज़र, It says I wanna dance with you