Kamna Hriday Ki Suna Ke Dekh Le
Babla Mehta
5:44तेरी करुणा से सबकी है विपदा टली तेरी करुणा से सबकी है विपदा टली जय हो बजरंग बली जय हो बजरंग बली जय हो बजरंग बली तेरे चिंतन से हर दुःख की रैना ढली तेरे चिंतन से हर दुःख की रैना ढली जय हो बजरंगबली जय हो बजरंगबली जय हो बजरंगबली जय हो बजरंगबली तेरी शक्ति की ज्योति हर इक मन में है तेरे नाम की सुगंध तो कण कण में है तेरी शक्ति की ज्योति हर इक मन में है तेरे नाम की सुगंध तो कण कण में है जिनके साँसों में तेरी ही माला फिरे उनकी नैया कभी ना भंवर में घिरे तेरे सम्मुख बलाओं की इक ना चली तेरे सम्मुख बलाओं की इक ना चली जय हो बजरंगबली जय हो बजरंगबली जय हो बजरंगबली राम नाम की शक्ति तेरे पास है भक्तों का बहुत तुझ पे विश्वास है राम नाम की शक्ति तेरे पास है भक्तों का बहुत तुझ पे विश्वास है तेरी पूजा से अंधकार घर का मिटे हर दुख रोग भय की बदरिया छटे तू है दानव दलन हर बलि से बलि तू है दानव दलन हर बलि से बलि जय हो बजरंगबली जय हो बजरंगबली जय हो बजरंगबली जय हो बजरंगबली तेरा सुमिरन शनि से बचाता हमें पाठ तेरा ही हर सुख दिलाता हमें तेरा सुमिरन शनि से बचाता हमें पाठ तेरा ही हर सुख दिलाता हमें तेरे निर्दोष चरणों की धूल ही मिले तो ही पतझड़ में कलियाँ खुशी की खिले पग धूलि तो चंदन से भी है भली पग धूलि तो चंदन से भी है भली जय हो बजरंगबली जय हो बजरंगबली जय हो बजरंगबली जय हो बजरंगबली तेरी करूणा से सबकी है विपदा टली तेरी करूणा से सबकी है विपदा टली जय हो बजरंग बली जय हो बजरंगबली जय हो बजरंगबली जय हो बजरंगबली जय हो बजरंगबली जय हो बजरंगबली जय हो बजरंगबली जय हो बजरंगबली