Teri Karoona Se Sabki Hai Wipda Tali

Teri Karoona Se Sabki Hai Wipda Tali

Babla Mehta

Альбом: Jai Shree Hanuman
Длительность: 4:50
Год: 1996
Скачать MP3

Текст песни

तेरी करुणा से सबकी
है विपदा टली
तेरी करुणा से सबकी
है विपदा टली
जय हो बजरंग बली
जय हो बजरंग बली
जय हो बजरंग बली
तेरे चिंतन से हर दुःख
की रैना ढली
तेरे चिंतन से हर दुःख
की रैना ढली
जय हो बजरंगबली
जय हो बजरंगबली
जय हो बजरंगबली
जय हो बजरंगबली

तेरी शक्ति की ज्योति
हर इक मन में है
तेरे नाम की सुगंध
तो कण कण में है
तेरी शक्ति की ज्योति
हर इक मन में है
तेरे नाम की सुगंध
तो कण कण में है
जिनके साँसों में तेरी
ही माला फिरे
उनकी नैया कभी ना
भंवर में घिरे
तेरे सम्मुख बलाओं की
इक ना चली
तेरे सम्मुख बलाओं की
इक ना चली
जय हो बजरंगबली
जय हो बजरंगबली
जय हो बजरंगबली

राम नाम की शक्ति
तेरे पास है
भक्तों का बहुत तुझ पे
विश्वास है
राम नाम की शक्ति
तेरे पास है
भक्तों का बहुत तुझ पे
विश्वास है
तेरी पूजा से अंधकार
घर का मिटे
हर दुख रोग भय की
बदरिया छटे
तू है दानव दलन
हर बलि से बलि
तू है दानव दलन
हर बलि से बलि
जय हो बजरंगबली
जय हो बजरंगबली
जय हो बजरंगबली
जय हो बजरंगबली

तेरा सुमिरन शनि से
बचाता हमें
पाठ तेरा ही हर सुख
दिलाता हमें
तेरा सुमिरन शनि से
बचाता हमें
पाठ तेरा ही हर सुख
दिलाता हमें
तेरे निर्दोष चरणों की
धूल ही मिले
तो ही पतझड़ में कलियाँ
खुशी की खिले
पग धूलि तो चंदन से
भी है भली
पग धूलि तो चंदन से
भी है भली
जय हो बजरंगबली
जय हो बजरंगबली
जय हो बजरंगबली
जय हो बजरंगबली
तेरी करूणा से सबकी
है विपदा टली
तेरी करूणा से सबकी
है विपदा टली
जय हो बजरंग बली
जय हो बजरंगबली
जय हो बजरंगबली
जय हो बजरंगबली
जय हो बजरंगबली
जय हो बजरंगबली
जय हो बजरंगबली
जय हो बजरंगबली