Ek Main Aur Ekk Tu

Ek Main Aur Ekk Tu

Benny Dayal | Anushka Manchanda (Additional Vocals - Shefali Alvaris)

Альбом: Ek Main Aur Ekk Tu
Длительность: 4:22
Год: 2011
Скачать MP3

Текст песни

टल्ली है ये ज़मीं, टल्ली है आसमां
सब टल्ली हैं यहाँ
या फिर सारा जहां, वैसे का वैसा है
हम टल्ली हैं यहाँ
मुझसे बाहें ना छुड़ा, कहीं अब न जा
जो भी होगा i am with you
यूँ न घबरा, थोड़ा मुस्कुरा
जो भी होगा i am with you

एक मैं हूँ और एक तू
I wanna be with you
तेरे पीछे पीछे मैं
मेरे आगे आगे तू
एक मैं हूँ और एक तू
एक मैं हूँ और एक तू
I wanna be with you

कितने की है ज़मीं कितने का आसमान
बिकते हैं ये कहाँ
भर लेंगे जेबों में दुकानें वो सभी
चल चलते हैं वहाँ
मौका ऐसा न गवाँ, यूँ ही बेवजह
जो भी होगा i am with you
यूँ न घबरा, थोड़ा मुस्कुरा
जो भी होगा i am with you

एक मैं हूँ और एक तू
I wanna be with you
तेरे पीछे पीछे मै
मेरे आगे आगे तू
एक मैं हूँ और एक तू
एक मैं हूँ और एक तू
I wanna be with you

Boring boring  ज़िन्दगी के
मुँह पे छिड़केंगे पानी
इस पल के हम बादशाह हैं
करे क्यूँ न मनमानी
ग़म की बातें भूल जा
खुशियाँ सजा
जो भी होगा i am with you
यूँ न घबरा, थोड़ा मुस्कुरा
जो भी होगा i am with you

एक मैं हूँ और एक तू
I wanna be with you
तेरे पीछे पीछे मै
मेरे आगे आगे तू
एक मैं हूँ और एक तू
I wanna be with you