Phoolo Mein Saj Rahe Hain

Phoolo Mein Saj Rahe Hain

Bhawna Swaranjali

Длительность: 6:58
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

हम्म हम्म हम्म

फूलों में सज रहे हैं श्री वृन्दावन बिहारी
फूलों में सज रहे हैं श्री वृन्दावन बिहारी
और साथ सज रही है
और साथ सज रही है वृषभान की दुलारी
और साथ सज रही है वृषभानु की दुलारी
फूलों में सज रहे हैं

हम्म हम्म हम्म

हम्म हम्म हम्म

हम्म हम्म हम्म

टेडा सा मुकुट सर पर रखा है किस अदा से
टेडा सा मुकुट सर पर रखा है किस अदा से
करुना बरस रही है करुना भरी निगाह से
करुना बरस रही है करुना भरी निगाह से
बिन मोल बिक गयी हूँ
बिन मोल बिक गयी हूँ जब से छवी निहारी
फूलों में सज रहे हैं श्री वृन्दावन बिहारी
फूलों में सज रहे हैं

हम्म हम्म हम्म

बहिया गले में डाले जब दोनों मुस्कुराते
बहिया गले में डाले जब दोनों मुस्कुराते
सब को ही प्यारे लगते सब के ही लगते प्यारे
सब को ही प्यारे लगते सब के ही लगते प्यारे
इन दोनों पे मैं सदके
इन दोनों पे मैं सदके इन दोनों पे मैं वारी
फूलों में सज रहे हैं श्री वृन्दावन बिहारी
फूलों में सज रहे हैं

हम्म हम्म हम्म
हम्म हम्म हम्म

हम्म हम्म हम्म

श्रृंगार तेरा प्यारे शोभा कहूँ क्या उसकी
श्रृंगार तेरा प्यारे शोभा कहूँ क्या उसकी
श्रृंगार तेरा प्यारे शोभा कहूँ क्या उसकी
श्रृंगार तेरा प्यारे शोभा कहूँ क्या उसकी
इत पे गुलाबी पटका
इत पे गुलाबी पटका उत पे गुलाबी साडी
फूलों में सज रहे हैं श्री वृन्दावन बिहारी
फूलों में सज रहे हैं

हम्म हम्म हम्म

नीलम से सोहे मोहन स्वर्णिम सी सोहे राधा
नीलम से सोहे मोहन स्वर्णिम सी सोहे राधा
नीलम से सोहे मोहन स्वर्णिम सी सो गए राधा
नीलम से सोहे मोहन स्वर्णिम सी सोहे राधा
इत नन्द का है छोरा
इत नन्द का है छोरा उत भानु की दुलारी
फूलों में सज रहे हैं श्री वृन्दावन बिहारी
और साथ सज रही है
और साथ सज रही है वृषभान की दुलारी
और साथ सज रही है वृषभानु की दुलारी
फूलों में सज रहे हैं