Huzoor Is Kadar
Bhupinder Singh
3:56हम्म हम्म हम्म हम्म आ आ आ आ आ एक अकेला इस शहर में रात में और दोपहर में आब ओ दाना ढूँढता है आशियाना ढूँढता है एक अकेला इस शहर में रात में और दोपहर में आब ओ दाना ढूँढता है आशियाना ढूँढता है एक अकेला इस शहर में दिन खाली खाली बर्तन है दिन खाली खाली बर्तन है और रात है जैसे अंधा कुआँ इन सूनी अंधेरी आँखों में आँसू की जगह आता है धुआँ जीने की वजह तो कोई नहीं मरने का बहाना ढूँढता है ढूँढता है ढूँढता है एक अकेला इस शहर में रात में और दोपहर में आब ओ दाना ढूँढता है आशियाना ढूँढता है एक अकेला इस शेहर में इन उम्र से लंबी सडकों को इन उम्र से लंबी सडकों को मंजिल पे पहुँचते देखा नहीं बस दौड़ती फिरती रहती हैं हमने तो ठहरते देखा नहीं इस अजनबी से शेहर में जाना पहचाना ढूँढता है ढूँढता है ढूँढता है एक अकेला इस शहर में रात में और दोपहर में आब ओ दाना ढूँढता है आशियाना ढूँढता है एक अकेला इस शेहर में