Jhalak Tumhari Brahmakumaris

Jhalak Tumhari Brahmakumaris

Bk Asmita

Длительность: 5:46
Год: 2019
Скачать MP3

Текст песни

झलक तुम्हारी, ओ प्यारे, भगवन
पलक में भरके दिखा रहे हम
फ़लक से हम यही गा रहे
कराने वाला करा रहा है
करनहार हम किए जा रहे

झलक तुम्हारी, ओ प्यारे, भगवन
पलक में भरके दिखा रहे हम
फ़लक से हम यही गा रहे
कराने वाला करा रहा है
करनहार हम किए जा रहे
(करनहार हम किए जा रहे)
हो, झलक तुम्हारी, ओ प्यारे, भगवन

करन करावनहार तुम्ही हो
तुम्ही तो करते, तुम्ही कराते
बने हैं हम तो निमित्त केवल
हम अपनी उंगली पर लगाते

उठा के अपने हाथों गोवर्धन
हमारी रक्षा किए जा रहे
कराने वाला करा रहा है
करनहार हम किए जा रहे
(करनहार हम किए जा रहे)
झलक तुम्हारी, ओ प्यारे, भगवन

है प्रसन्न प्रभु की पालना से
तुम्ही बने हो हमारे पालक
वाह जो है सारे जग का मालिक
हम उसके प्यारे बने हैं बालक

हुकमी हुकुम चला रहा है
हम सच्चे दिल से किए जा रहे
कराने वाला करा रहा है
करनहार हम किए जा रहे
(करनहार हम किए जा रहे)
हो, झलक तुम्हारी, ओ प्यारे, भगवन

ये ज्ञान बुद्धि बल सब तुम्हारा
बस ध्यान इतना हमें है धरना
हम भी तुम्हारे, सब है तुम्हारा
अहंकार किस बात का करना

तेरे हवाले कश्ती हमारी
बड़े प्यार से लिए जा रहे
कराने वाला करा रहा है
करनहार हम किए जा रहे

हो, झलक तुम्हारी, ओ प्यारे, भगवन
(झलक तुम्हारी, ओ प्यारे, भगवन)
पलक में भरके दिखा रहे हम
(पलक में भरके दिखा रहे हम)

फ़लक से हम यही गा रहे
(फ़लक से हम यही गा रहे)
कराने वाला करा रहा है
करनहार हम किए जा रहे
(करनहार हम किए जा रहे)
हो, झलक तुम्हारी, ओ प्यारे, भगवन