Hey Praneshwar Vida Hey Sarweshwar Vida
Kavita Krishnamurthy
4:06जय शैल सुते शंभु नुते दीपांचल स्वीकारो आरती वंदन स्वीकारो कृपा कर दो, हमें वह वर दो जो प्रियवर प्राण हमारो जय शैल सुते शंभु नुते दीपांचल स्वीकारो आरती वंदन स्वीकारो हे महामाया तुम्हरी माया आगम निगम न जाने हम गोपीजन गुण से निर्धन क्या तुमको पहचाने ओ… हम गोपीजन गुण से निर्धन क्या तुमको पहचाने हम प्रेम विवश भक्तो की दशा आ… तुम ही तनिक विचारो (शैल सुते शंभु नुते) जय शैल सुते शंभु नुते दीपांचल स्वीकारो आरती वंदन स्वीकारो सर्वमंगल मांगल्ये सर्वमंगल मैयुते । सर्वमंगल बिजे च नमस्ते सर्वमंगले ।। शक्तिस्वरूपे सर्वेषा सर्वाधारी गुणाश्रये । सदा शंकर युक्ते च पतिंमेही नमोस्तुते ।। ब्रह्मा, विष्णु, महेश निरंतर तुम्हरो ध्यान लगावे शक्ति उपासक, शक्ति के याचक शक्ति तुम ही से पावे शक्ति उपासक, शक्ति के याचक शक्ति तुम ही से पावे ममता पूरित नैनो वाली अब हमरी ओर निहारो (शैल सुते शंभु नुते) जय शैल सुते शंभु नुते दीपांचल स्वीकारो आरती वंदन स्वीकारो