Safar Mein Dhoop To Hogi

Safar Mein Dhoop To Hogi

Chitra Singh

Длительность: 6:12
Год: 1990
Скачать MP3

Текст песни

सफर में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो
सफर में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो
सभी है भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो
सभी है भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो
सफर में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो

किसी के वास्ते राहें कहाँ बदलती हैं
किसी के वास्ते राहें कहाँ बदलती हैं
तुम अपने आप को खुद ही बदल सको तो चलो
तुम अपने आप को खुद ही बदल सको तो चलो
सफर में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो

यहाँ किसी को कोई रास्ता नहीं देता
यहाँ किसी को कोई रास्ता नहीं देता
मुझे गिरा के अगर तुम संभल सको तो चलो
मुझे गिरा के अगर तुम संभल सको तो चलो
सफर में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो

यही है जिंदगी कुछ ख्वाब चंद उम्मीदें
यही है जिंदगी
यही है जिंदगी कुछ ख्वाब चंद उम्मीदें
इन्हीं खिलोनों से तुम भी बहल सको तो चलो
इन्हीं खिलोनों से तुम भी बहल सको तो चलो
सफर में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो
सभी है भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो
सफर में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो