Jiyo Re Bahubali

Jiyo Re Bahubali

Daler Mehndi, Ramya Behara, Sanjeev Chimmalgi, And Manoj Muntashir

Альбом: Best Of Prabhas
Длительность: 3:30
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

गली गली तेरी लो जली

जियो रे बाहुबली

गली गली तेरी लो जली
जियो रे बाहुबली
प्राणों से बढ़कर हमको है तू प्यारा

सब गायेंगे
दोहरांएगे
अब तेरा जय जय कारा

ऐसा वो ऐसा जैसा पर्वत अविचल सा
ऐसा वो ऐसा जैसा पर्वत अविचल सा
ऐसा वो ऐसा जैसा पर्वत अविचल सा
ऐसा वो ऐसा जैसा पर्वत अविचल सा

हाँ कैसी करुणा है ये
ये कैसा नाता है
साँस ले एक तो दूसरा जी उठे
एक ही डोर में हैं जुड़े

नैना दी आँधी आँधी चली है
या कोई  ज्वाला ज्वाला जली
चलदे तो बोले धरा ये
ऐसा वो बाहुबली है

काल से भी वो ना डरे
हाथो पे है शीश लिये
माँ जो कभी मांगले तो
मांगले तो वो पल में प्राण दे

ऐसा वो ऐसा जैसा पर्वत अविचल सा
ऐसा वो ऐसा जैसा पर्वत अविचल सा
ऐसा वो ऐसा जैसा पर्वत अविचल सा
जगमग है तारे सा
जैसा पर्वत अविचल सा
जैसा पर्वत अविचल सा
ऐसा वो ऐसा जैसा पर्वत अविचल सा
ऐसा वो ऐसा जैसा पर्वत अविचल सा (आ आ रा रे)
ऐसा वो ऐसा जैसा पर्वत अविचल सा (आ आ रा रे)
ऐसा वो ऐसा जैसा पर्वत अविचल सा (आ आ रा रे)
ऐसा वो ऐसा जैसा पर्वत अविचल सा
गली गली तेरी लो जली
जियो रे बाहुबली (जियो रे बाहुबली)
प्राणों से बढ़कर प्यारा तू
गली गली तेरी लो जली
जियो रे बाहुबली (जियो रे बाहुबली)
प्राणों से बढ़कर प्यारा तू

सब गायेंगे दोहरांएगे अब तेरा जय जय कारा