Vande Mataram

Vande Mataram

Daler Mehndi

Альбом: Abcd 2
Длительность: 7:15
Год: 2015
Скачать MP3

Текст песни

इक तेरा नाम है सांचा हो..
इक तेरा नाम है सांचा
मॅन मेरिया ने बांचा
बस नाम तेरा मा हो..
एक पहचान मेरी तू ही
जिंद जान मेरी तू ही
जहाँ मेरा मा..

हो..
तुझ पे वारना
सौ वारी जान मैं
तुझ पे वारना
सौ वारी जान मैं
तेरे क़ुरबान मेरी मा

वनडे मातरम.. वनडे मातरम
वनडे मातरम.. वनडे मातरम

आ गयी घड़ी है देखो सबसे बड़ी
है मुझसे बस दो कदम पे देखो जीत खड़ी
हन मुझे कब से इंतेज़ार था आज की शाम का
अब देखो क्या करता है ये बंदा हिन्दुस्तान का
जो किसी के भी आयेज झुका नही
हन मैं हूँ यूयेसेस देश का
तू बैठ के ले नज़ारा इस ट्रेबल और बॅस का
सीधा चलूं या चलूं ढाई ढाई चाल मैं
खेल मेरा होगा ये देख लंबी रेस का
मिट्टी का क़र्ज़ है मैं मार के भी चुकोंगा
तुझे मिट्टी कर दूँगा
या फिर मैं मिट्टी में मिल जवँगा
जो भी कहा था मैं वो करके दिखौँगा
इंडिया से हूँ खाली हाथ नही जवँगा

आबे जाम के पकड़ झाड़ दूँगा
तुझको मैं उखाड़ दूँगा
जहाँ से तू आया है ना
वहीं तुझे बाद दूँगा
तेरी ज़मीन पे आज
तुझे ही पच्छाद दूँगा
झंडा इंडिया का बेटे, गाड़ दूँगा

जीतूं या हारून मुझे कोई परवाह नही
तुमको मैं दिखाओन मुझे कोई परवाह नही
मा ही मेरा रब है मेरी
मा ही मेरा पियर मेरी
मा के पैरों के अलावा कोई दरगाह नही

नाचूँगा नाचूँगा मुझको फितूर है
नाचूँगा नाचूँगा दिल मजबूर है
आज की शाम मेरी मा के है नाम
मेरी मा मुझे देखेगी, नाचना ज़रूर है
मैं जीतूं या हारून मुझे नाचना ज़रूर है
मेरी मा मुझे देखेगी, नाचना ज़रूर है
नाचना ज़रूर है, मुझे नाचना ज़रूर है
मा मा.. मुझे नाचना ज़रूर है
मा मेरी मुझे देखेगी, नाचना ज़रूर है

रंग केसर सूरा वालेया
रंग सब्ज़ खिली फूलकरियाँ
हो रंग चितता नियत सॉफ दा
हो रंग तीनों जान से प्यारेया
रंग तीनों जान से प्यारेया

हो रंग मेरी माई का
रंग सच्चाई का हर अच्च्छाई का है मा…
रंग तेरी रीत का
रंग तेरी प्रीत का
रंग तेरी जीत का ही छ्चाए छ्चाए

कैसे मैं चुकावन तेरा एहसान
माई तेरी चुनरिया लहराए

जब तक मुझ में है ज़रा सी जान
माई तेरी चुनरिया लहराए
इक तेरा नाम है सांचा हो..
वनडे… मातरम
वनडे…

सुजलां सुफलाँ, मलयज शीतलाम
सस्यष्यामालाम मातरम वनडे
सुजलां सुफलाँ, मलयज शीतलाम
सस्यष्यामालाम मातरम वनडे
सुजलां सुफलाँ, मलयज शीतलाम
सस्यष्यामालाम मातरम वनडे

आए माई रे…

शुभ्राज्योत्सना पुलक़िटयामिनिं
पुल्लाकुसुमीता ड्रमड़ला शोभिनीँ
सुहासीनिीं सुमधुरा भाषहीनीँ

सुजलां सुफलाँ, मलयज शीतलाम
सस्यष्यामालाम मातरम वनडे
सुजलां सुफलाँ, मलयज शीतलाम
सस्यष्यामालाम मातरम वनडे
सुजलां सुफलाँ, मलयज शीतलाम
सस्यष्यामालाम मातरम वनडे

माई रे