Faasla
Darshan Raval & Shirley Setia
4:18इतना तेरा इंतज़ार किया दिल को खफा सौ बार किया तुझसे वफ़ा मैंने की इस कदर तेरी जुदाई से प्यार किया टूट जायें जो रिश्ते लाज़मी तो नहीं ये के दिलों से मोहब्बत हो ख़तम बारिशों में जब याद आते हो तुम भीग जाता हूँ मैं मुस्कुराते है ग़म मैं ज़मीन की तरह तरसा हूँ प्यार को बादलों की तरह लौट आओ सनम बारिशों में जब याद आते हो तुम भीग जाता हूँ मैं मुस्कुराते है ग़म छोड़ के मुझको जहाँ बैठे हो कैसा वहां नज़ारा लगता है छोड़ के मुझको जहाँ बैठे हो कैसा वहां नज़ारा लगता है तोड़ के पैरों में जो रखा है वो दिल हमारा लगता ह जानता हूँ मैं यूं तो तुम कभी ना मिलोगे फिर भी तुमको ही ढूंढें ये कदम बारिशों में जब याद आते हो तुम भीग जाता हूँ मैं मुस्कुराते है ग़म मैं ज़मीन की तरह तरसा हूँ प्यार को बादलों की तरह लौट आओ सनम बारिशों में जब याद आते हो तुम भीग जाता हूँ मैं मुस्कुराते है ग़म