Baarishon Mein

Baarishon Mein

Darshan Raval

Альбом: Baarishon Mein
Длительность: 3:45
Год: 2022
Скачать MP3

Текст песни

इतना तेरा इंतज़ार किया
दिल को खफा सौ बार किया
तुझसे वफ़ा मैंने की इस कदर
तेरी जुदाई से प्यार किया
टूट जायें जो रिश्ते
लाज़मी तो नहीं ये
के दिलों से मोहब्बत
हो ख़तम
बारिशों में जब
याद आते हो तुम
भीग जाता हूँ मैं
मुस्कुराते है ग़म
मैं ज़मीन की तरह
तरसा हूँ प्यार को
बादलों की तरह
लौट आओ सनम
बारिशों में जब
याद आते हो तुम
भीग जाता हूँ मैं
मुस्कुराते है ग़म

छोड़ के मुझको जहाँ बैठे हो
कैसा वहां नज़ारा लगता है
छोड़ के मुझको जहाँ बैठे हो
कैसा वहां नज़ारा लगता है
तोड़ के पैरों में जो रखा है
वो दिल हमारा लगता ह
जानता हूँ मैं यूं तो
तुम कभी ना मिलोगे
फिर भी तुमको ही ढूंढें
ये कदम
बारिशों में जब
याद आते हो तुम
भीग जाता हूँ मैं
मुस्कुराते है ग़म
मैं ज़मीन की तरह
तरसा हूँ प्यार को
बादलों की तरह
लौट आओ सनम
बारिशों में जब
याद आते हो तुम
भीग जाता हूँ मैं
मुस्कुराते है ग़म