Shree Ram Jai Ram Jai Jai Ram
Debashish Dasgupta
सीताराम सीताराम सीताराम कहिए जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिए सीताराम सीताराम सीताराम कहिए जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिए मुख में भी श्री राम हो सेवा में भी ठाकुर जी हो ऐसा भाव हे मुख में हो राम नाम, राम सेवा हाथ में मुख में हो राम नाम, राम सेवा हाथ में तू अकेला नहीं प्यारे, राम तेरे साथ में तू अकेला नहीं प्यारे, राम तेरे साथ में फिर विधि का विधान जान, हानि-लाभ सहिए विधि का विधान जान, हानि-लाभ सहिए जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिए सीताराम सीताराम सीताराम कहिए जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिए में अच्छा हूँ ये तो स्वाभिमान की बात हे लेकिन अब में ही अच्छा हूँ ऐसा तो अभिमान माना जाता हे तो फिर चल नहीं पाता किया अभिमान तो फिर मान नहीं पाएगा किया अभिमान तो फिर मान नहीं पाएगा होगा वही प्यारे जो श्रीराम जी को भाएगा होगा वही प्यारे जो श्रीराम जी को भाएगा फल आशा त्याग शुभ काम करते रहिए फल आशा त्याग शुभ काम करते रहिए जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिए सीताराम सीताराम सीताराम कहिए जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिए इसलिए अपनी जिंदगी की डोर को राम जी के हाथ में सौंप करके श्रद्धा विशवास के साथ की राम जी ही हमारा बेडा पार करेंगे जिन्दगी की डोर सौंप हाथ दीनानाथ के जिन्दगी की डोर सौंप हाथ दीनानाथ के महलों में राखे चाहे झोंपड़ी में वास दे महलों में राखे चाहे झोंपड़ी में वास दे धन्यवाद निर्विवाद राम राम कहिए धन्यवाद निर्विवाद राम राम कहिए जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिए सीताराम सीताराम सीताराम कहिए जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिए इसलिए हे मनुष्य रूपी प्राणी इतना ही सन्देश हे की इस दुनिया में किसी से आशा रखो तो सिर्फ राम जी से आशा एक राम जी से दूजी आशा छोड़ दे आशा एक राम जी से दूजी आशा छोड़ दे नाता एक राम जी से दूजा नाता तोड़ दे नाता एक राम जी से दूजा नाता तोड़ दे साधू संग राम रंग अंग अंग रहिये साधू संग राम रंग अंग अंग रहिये काम रस त्याग प्यारे राम रस गहिए सीताराम सीताराम सीताराम कहिए जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिए सीताराम सीताराम सीताराम कहिए जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिए सीताराम सीताराम सीताराम कहिए जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिए सीताराम सीताराम सीताराम कहिए जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिए जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिए