Aye Sanam Tere Liye

Aye Sanam Tere Liye

Dilip Kumar, Mohammed Aziz, Kavita Krishnamurthy

Длительность: 3:29
Год: 1957
Скачать MP3

Текст песни

बड़ा कठिन है प्रश्न ये भैया आये बारम बार
इस उमर में पूछे बीवी क्या करते हो प्यार मुझसे क्या करते हो प्यार

हा हा हा हा हा हा

अरे पूछे बीवी मेरी
Do you love me
Do you love me
तो क्या कहा आपने
अरे बरसो से तो कहता आया
I love you I love you
हर दिन हर पल यही कहु में
I love you
सुबह सवेरे काम पे जाऊ I love you
साँझ ढले जब काम से आउ I love you
खाते पीते सोते उठते I love you
फिर भी पूछे बीवी मेरी
Do you love me
Do you love me
बार बार यही दोहराऊ

I love you I love you

तीन बच्चो का बापू हूँ पर

I love you

दुनिया भर में अफसर हूँ पर

I love you

सब लोगो पे धक् जामउ

I love you

डरते डरते घर पे आउ

I love you I love you

साँझ सवेरे तेरे प्यार में यही गीत दोहराऊ रानी
यही गीत दोहराऊ

हर करम अपना करेंगे
हर करम अपना करेंगे
ए सनम तेरे लिए
दिल दिया है जान भी देंगे
ए सनम तेरे लिए
दिल दिया है जान भी देंगे
ए सनम तेरे लिए

और कोई भी कसम
कोई भी वादा कुछ नहीं
और कोई भी कसम
कोई भी वादा कुछ नहीं
एक बस तेरी मोहब्बत से ज्यादा
कुछ नहीं कुछ नहीं
हम जियेंगे और मरेंगे
ए सनम तेरे लिए
दिल दिया है जान भी देंगे
ए सनम तेरे लिए
दिल दिया है जान भी देंगे
ए सनम तेरे लिए

हम्म हम्म हम्म हम्म
सबसे पहले तू हैं
तेरे बाद हर एक नाम हैं
सबसे पहले तू हैं
तेरे बाद हर एक नाम हैं
तू मेरा आगाज़ था तुहि मेरा
अंज़ाम है अंजाम हैं
हम जियेंगे और मरेंगे
ए सनम तेरे लिए

दिल दिया है जान भी देंगे
ए सनम तेरे लिए
दिल दिया है जान भी देंगे
ए सनम तेरे लिए