Still Here (Feat. Katya Krishnan)
Dino James
4:31आ ये सा हिस्सा है सोचे था आप को बता दू मैं जो भी कर रहा हूँ एक लेडी का ख़्वाब था उसने किया सब मेरा औक़ात का बोलूँ क्या गानों ने क्या तो दी दस था मैंने कुछ किया नहीं मेरा माँ की है आस्था भटका मैं भटका पर मिला नहीं रास्ता खा टूटने तो की आदत महल था काँच का लाड़ी जहाँ से का मेरा है लाड़ला जो भी हुआ पीछे माँ का ही हाथ था माँ कहती है खुदा ने आँसू सँभाले हैं छोटे-छोटे बोतलों में माँ कहती है तकलीफ़ वेस्ट नहीं होता वो बैठा के दिखाए बादलों से वो कहती है चीज़ें तो समय से मिलती हैं और समय से कभी भी लड़ना नहीं वो कहती थी तेरा भी समय आएगा और यूँ ही देर हो, मैं डरना नहीं लौंडा हिप-हॉपर देसी है जी किस्से हैं मेरे विदेशी है beat जड़ से जुड़ा हूँ कुछ ऐसा है सीख थोड़ा-सा शाना और crazy है वो कहती मेरा पागल है D वो कहती गहरा सागर है D वो कहती मेरा पागल है D वो कहती गहरा सागर है D वो कहती मेरा पागल है D वो कहती गहरा सागर है D वो कहती मेरा पागल है D वो कहती गहरा सागर है D आज भी माँ मुझे तड़पाते हैं हॉस्पिटल के वो visual वो saline की bottles सारी और ICU का वो बिस्तर जवाब न देते वो doctor सारे और दौड़ती-भागती sister बस कहती रहना क्या तू वापस आई मैं रोता रहता तुझे kiss कर Thank You God माँ तो ठीक है पर वो डर अंदर अभी ज़िंदा है तू है तो हम complete हैं पर वो बीच पड़ा है मेरे inside मैं बोल नहीं सकता सब details मुझे चुभती याद है वो inside बाहर हूँ शांत, अंदर चीख है कुछ बदल गया है उस दिन शायद मैं आँखें बंद करता पर रुकते नहीं thoughts यादों की नमी में भीगाके चौक में लिखता हूँ बात कि हल्का-सा बोझ दोस्त मेरा टूटे तो क़ायम हो हो ये कैसे हुआ जब जोड़ूँ मैं dots होता कैसे नहीं, some powerful force ये कहता हूँ बातें तो लगती हैं joke और कहती तू राजा तू पागल है बहुत मैं उड़ रहता था पत्ती-सा घूम छोटे बच्चे सा फिर खुला ये आसमाँ ले रे बाहरी नक़्श पेड़ के खाड़ी पर कश्ती लगादे ये पार कुछ भी नहीं मालूम था मुझे music का जानूँ न कैसे मिली मुझे राह मिलती भी कैसे नहीं लिख दी थी destiny writer उसकी मेरी माँ वो कहती मेरा पागल है D वो कहती गहरा सागर है D वो कहती मेरा पागल है D वो कहती गहरा सागर है D वो कहती मेरा पागल है D वो कहती गहरा सागर है D वो कहती मेरा पागल है D वो कहती गहरा सागर है D आ आ