Notice: file_put_contents(): Write of 599 bytes failed with errno=28 No space left on device in /www/wwwroot/muzbon.net/system/url_helper.php on line 265
Dino James - D | Скачать MP3 бесплатно
D

D

Dino James

Альбом: D
Длительность: 3:12
Год: 2022
Скачать MP3

Текст песни

आ ये सा हिस्सा है सोचे था आप को बता दू

मैं जो भी कर रहा हूँ
एक लेडी का ख़्वाब था
उसने किया सब मेरा औक़ात का
बोलूँ क्या गानों ने
क्या तो दी दस था
मैंने कुछ किया नहीं
मेरा माँ की है आस्था

भटका मैं भटका पर मिला नहीं रास्ता
खा टूटने तो की आदत महल था
काँच का लाड़ी जहाँ से का
मेरा है लाड़ला जो भी हुआ
पीछे माँ का ही हाथ था

माँ कहती है खुदा
ने आँसू सँभाले हैं
छोटे-छोटे बोतलों में

माँ कहती है तकलीफ़
वेस्ट नहीं होता
वो बैठा के दिखाए बादलों से
वो कहती है चीज़ें
तो समय से मिलती हैं
और समय से कभी भी लड़ना नहीं
वो कहती थी तेरा भी समय आएगा
और यूँ ही देर हो, मैं डरना नहीं

लौंडा हिप-हॉपर देसी है जी
किस्से हैं मेरे विदेशी है beat
जड़ से जुड़ा हूँ कुछ ऐसा है सीख
थोड़ा-सा शाना और crazy है

वो कहती मेरा पागल है D
वो कहती गहरा सागर है D
वो कहती मेरा पागल है D वो कहती गहरा सागर है D
वो कहती मेरा पागल है D
वो कहती गहरा सागर है D
वो कहती मेरा पागल है D वो कहती गहरा सागर है D
आज भी माँ मुझे तड़पाते हैं
हॉस्पिटल के वो visual
वो saline की bottles सारी और
ICU का वो बिस्तर
जवाब न देते वो doctor सारे

और दौड़ती-भागती sister
बस कहती रहना क्या तू वापस आई
मैं रोता रहता तुझे kiss कर
Thank You God माँ तो ठीक है
पर वो डर अंदर अभी ज़िंदा है
तू है तो हम complete हैं
पर वो बीच पड़ा है मेरे inside

मैं बोल नहीं सकता सब details
मुझे चुभती याद है वो inside

बाहर हूँ शांत, अंदर चीख है
कुछ बदल गया है
उस दिन शायद मैं आँखें
बंद करता पर रुकते नहीं thoughts
यादों की नमी में भीगाके
चौक में लिखता हूँ बात
कि हल्का-सा बोझ दोस्त मेरा टूटे
तो क़ायम हो

हो ये कैसे हुआ जब जोड़ूँ मैं dots
होता कैसे नहीं, some powerful force
ये कहता हूँ
बातें तो लगती हैं joke
और कहती तू राजा तू
पागल है बहुत
मैं उड़ रहता था पत्ती-सा घूम
छोटे बच्चे सा फिर खुला ये आसमाँ ले रे
बाहरी नक़्श पेड़ के खाड़ी पर कश्ती
लगादे ये पार

कुछ भी नहीं मालूम था मुझे music का
जानूँ न कैसे मिली मुझे राह
मिलती भी कैसे नहीं
लिख दी थी destiny writer उसकी  मेरी माँ

वो कहती मेरा पागल है D वो कहती गहरा सागर है D
वो कहती मेरा पागल है D वो कहती गहरा सागर है D
वो कहती मेरा पागल है D वो कहती गहरा सागर है D
वो कहती मेरा पागल है D वो कहती गहरा सागर है D
आ आ