Bana Hi Nahi Tha
Dino James
3:15रहते हम साथ में पर चल नहीं पा रहे, बस निभा रहे जानाँ, ऐसी मजबूरी है क्या? Yeah तेरा-मेरा दोष नहीं, हम दो बेचारे, हैं दीवारें पहले वाला नहीं है वो मज़ा अब पहले जैसी बात नहीं, ओ हम पहले जैसे साथ नहीं अब पहले जैसे ख़ास नहीं, ओ क्यूँ पहले जैसी बात नहीं? अब पहले जैसी बात नहीं, ओ हम पहले जैसे साथ नहीं अब पहले जैसे ख़ास नहीं, ओ क्यूँ पहले जैसी बात नहीं? साथ में नहीं पर बढ़ते ही जा रहे हम ख़ुशियाँ थीं पहले, अब दर्द के सहारे हम वैसा का वैसा, पता नहीं क्या missing है दुनिया के लिए ये बस रिश्ता निभा रहे हम पटरी के जैसे, बस जुड़ ही नहीं पा रहे हैं भारी ये रिश्ता, साथ उड़ ही नहीं पा रहे हैं वो ख़ुशबू नहीं पहले, क्यूँ मुरझे से flower हैं हम दोनों की ग़लती नहीं, दोनों बेचारे हैं मुझे पसंद नहीं, अब मैं वो बंदा नहीं मुझे पसंद नहीं, तुझसे क्यूँ बँधा नहीं हम जैसे थे पहले, क्यूँ वैसे नहीं? अब मर रही है feeling, और कँधा नहीं शायद रह-रह कर साथ में ऊब गए अब चाहने को दिल ढूँढे रूप नए हो सकता है, लिखा था इतना ही साथ क्यूँ प्यार के झरने यूँ सूख गए? अब पहले जैसी बात नहीं, ओ हम पहले जैसे साथ नहीं अब पहले जैसे ख़ास नहीं, ओ क्यूँ पहले जैसी बात नहीं? मुझे थोड़ा बता दे, कैसे रिश्ते सँभालें? मुझे थोड़ा बता दे ना अब कोई बता दे, कैसे रिश्ते सँभालें? अब कोई बता दे ना जाने क्यूँ ये हमको हुआ धुँधला लगे आसमाँ जाने क्यूँ ये हमको हुआ धुँधला लगे आसमाँ अब पहले जैसी बात नहीं, ओ हम पहले जैसे साथ नहीं अब पहले जैसे ख़ास नहीं, ओ क्यूँ पहले जैसी बात नहीं? अब पहले जैसी बात नहीं, ओ हम पहले जैसे साथ नहीं हम पहले जैसे ख़ास नहीं अब पहली वाली बात नहीं