Tandav

Tandav

Dino James

Альбом: Tandav
Длительность: 3:18
Год: 2019
Скачать MP3

Текст песни

देखो, अंदर से वैसे तो हूँ शरीफ़ आदमी
तभी गानों में हमेशा ही सही बात की
और ये बच्चे मुझे कहते "ये तो hip-hop नही"
थोड़ा रुको अभी बोलोगे "अरे, बाप रे"
अब तक बस बैठा था बस शांत मैं
काम किए जा रहा था बस एकांत में
पर आने वाले, बेटा, ये जो पाँच minute
अब करूँगा बस तांडव नाच मैं
सारे चूज़े, जानूँ ना मैं कहाँ से ये सीखें?
इनके बातों के तरीके, meaning कम बस चीखें
So stupid, लिखे साले weak है
Acting करे जैसे freak है
बेटा, आए हो क्या पीके?
और सुन मैं हूँ nuclear
गाने बने जो मैं मारूँ चीखें
Eminem से Enrique के
Band में हो गया ना leakage
सुन लुक्खे, चल ऐ, छोटे, पीछे हट
अभी हो गया है recess, भागों गाने लेके secret
और ये छोटे-छोटे बच्चे निक्के-निक्के
पास है ये बस KG के
इनके पैरों के नीचे से Dino सारी धरती खीचे
मेरा skills set out of reach है
हूँ मैं museum, come and visit
हूँ मैं ऊपर देखूँ नीचे, पर जो लिखूँ जले keypad
है ये कौवे साले भीगे, इनके तीखे काफ़ी फ़िके
इक ही topic ये घसीटे, इनके महंगे गाने cheap है
तो करा लो, बेटा, ticket, तू तो हो गया है finished
सारे weird और अज़ीब है, हूँ मैं song और rap का Kshitij
Dino rap करे है देखो गति-गति में
सब भाग रहे है देखो फटी-फटी में
इनका ख्वाब थोड़ा है अब हकीक़त में
कुछ कर ना डालूँ मैं ऐसे हटी-हटी में
ना मैं Delhi में हूँ, सुनो, ना हूँ street में (Wooh)
Underground और commercial का bridge मैं (Wooh)
मेरे interview चला दो, डाल के beat पे (Wooh)
वो भी चलेंगे दबाके देख repeat में
अब तक बैठा था मैं शांत
अंदर पल रहा था तूफान
बचके रहना मेरी जान
होने वाला है अब कांड
और है जगाया तूने आज
सबका होगा सर्वनाश
आगे होता है क्या देख?
अब बस होगा तांडव नाच
तांडव नाच (नाच-नाच)
तांडव नाच (नाच-नाच)
तांडव नाच (नाच-नाच)
ये छपरी सारे लौंडे करे dope के बात
अंडे से फूटे नही बोले "Smoke it up"
ये खुशी की नही है, ये है शोक की बात
सिर्फ़ अँधेरा है ये काले smoke के बाद (हाँ-हाँ-हाँ)
मैं hit हुआ बहुत बड़े flop के बाद
इसलिए गानों में करूँ मैं सिर्फ़ hope की बात
तभी आए सारे लोग मेरे रोह के पास
मेरे गानों से बड़ी है बहुत लोग की आस
हूँ hit मैं, lit मैं, you wanna hit me चिकने
लगूँ ज़िद में लिखने लगे zip ये lip में
तेरे जितने-कितने लगे गीत से सीखने
करूँ चिथड़े with pen, जाके chiph ले, gidh में
देता टिप्पणी tip में, तेरे trick नही sick बे
तेरी kidney बिकने पे नही मिलेगी hit बे
तुझसे ती-गुना big मैं, आके देख ना gig पे
होके witness चीख के बोले "Dino भाई pic दे"
मैं बसता हूँ सीधा सबके heart में
तभी लंबे गाने भागे मेरे आठ minute
खुजाना मत, राजा, कभी art में
बस छोटे गाने करो तुम औक़ात में
पूरी अकड़ मिला दूँ तेरी राख में
इक चुटकी में कर दूँगा ख़ाख में
होगा Thanos तू rap game का ख्वाब में
ये है End Game, बेटा, Tony Stark मैं
हट जाओ भैया खेलेंगे, अब के बारी कह के लेंगे
जो भी किया तुमने उसकी मिलेगी सज़ा
क्या लगा के सह के लेंगे? पहली फुर्सत में पेलेंगे
टिकटे book करवालों आने वाला है मज़ा
के अब तक बैठा था मैं शांत
अंदर पल रहा था तूफान
बचके रहना मेरी जान
होने वाला है अब कांड
और है जगाया तूने आज
सबका होगा सर्वनाश
आगे होता है क्या देख?
अब बस होगा तांडव नाच
तांडव नाच (नाच-नाच)
तांडव नाच (नाच-नाच)
तांडव नाच (नाच-नाच)
तांडव नाच (नाच-नाच)
तांडव नाच (नाच-नाच)