Woh Aurat Hai Tu Mehbooba - Jhankar Beats

Woh Aurat Hai Tu Mehbooba - Jhankar Beats

Dj Harshit Shah

Длительность: 4:57
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

मैं कैसे उसे पसन्द करूँ
मैं कैसे आँखें बंद करूँ
वह औरत है तू मेहबूबा
तू सब कुछ है वह कुछ भी नहीं
वह औरत है तू मेहबूबा
तू सब कुछ है वह कुछ भी नहीं

तुम ऐसे उसे पसंद करो
मिल बैठो बाते चंद करो
वह औरत है मैं मेहबूबा
वह सब कुछ है मैं कुछ भी नहीं
कुछ भी नहीं
वह औरत है मैं मेहबूबा
वह सब कुछ है मैं कुछ भी नहीं

मेरे लिए जो प्यार मोहब्बत उसके लिए पहेली
मेरे लिए जो प्यार मोहब्बत उसके लिए पहेली
चंपा कैसे भाये उसे जिसके मन बसि चमेली

उसका दुःख है मेरा दुःख मेरी सौतन मेरी सहेली
मेरे बिना अकेले तुम हो तुम्हरे बिना अकेली
मत यह दीवार बुलंद करो
मिल बैठो बाते चंद करो
वह औरत है मैं मेहबूबा
वह सब कुछ है मैं कुछ भी नहीं
कुछ भी नहीं
वह औरत है मैं मेहबूबा
वह सब कुछ है मैं कुछ भी नहीं

ओ ओ ओ ओ

उसका नाम न ले मुझको नफ़रत है उसके नाम से
थक गए हो बेचैन हो तुम सो जाऊं आराम से
यह रैन मिलन की रैना हैं
मिलकर भी दूर ही रेहना हैं
तूने कितना तरसाया हैं
तुमने कितना तड़पाया हैं
रूपा क्यों रूप छुपाती हैं
ऐसे में शर्म तो आती हैं
अब यह घूंघट उठ जाने दो
कुछ देर यूँ ही शरमाने दो
मुँह ढाक लिया क्यों हाथों से
डर लगता है इन बातों से
मैं दुंगा अपना नाम तुझे
तुम कर दोगे बदनाम मुझे
कुछ पाप नहीं है प्यार है यह
एक शीशे की दीवार है यह
गिर जाने दो दीवारों को

छुपने दो चाँद सितारों को