O Mere Dil Ke Chain - Chill Trap
Knockwell
3:17हम्म हम्म हम्म हम्म ओ मेरे दिल के चैन ओ मेरे दिल के चैन चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिये ओ मेरे दिल के चैन चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिये अपना ही साया देख के तुम जाने जहाँ शरमा गए अभी तो ये पेहली मंज़िल है तुम तो अभी से घबरा गए मेरा क्या होगा सोचो तो जरा हाय ऐसे ना आँहें भरा कीजिये ओ मेरे दिल के चैन चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिये आपका अरमाँ आपका नाम मेरा तराना और नहीं इन झुकती पलको के सिवा दिल का ठिकाना और नहीं जंचता ही नहीं आँखो में कोई दिल तुमको ही चाहे तो क्या कीजिये ओ मेरे दिल के चैन चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिये