Main Chali Main Chali

Main Chali Main Chali

Dr Mohammed Afroz & Neha

Длительность: 3:50
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

मैं चली मैं चली
पीछे-पीछे जहां
ये न पूछो किधर
ये न पूछो कहाँ

सजदे में हुस्न के
झुक गया आसमाँ
लो शुरू हो गई
प्यार की दास्ताँ
सजदे में हुस्न के

जाओ जहाँ कहीं आँखों से दूर
दिल से न जाओगे मेरे हुज़ूर

जादू खिज़ाओं का छाया सुरूर
ऐसे में बहके तो किसका क़ुसूर

सजदे में हुस्न के
झुक गया आसमाँ
लो शुरू हो गई
प्यार की दास्ताँ

मैं चली मैं चली
पीछे-पीछे जहां
ये न पूछो किधर
ये न पूछो कहाँ
मैं चली मैं चली

बहके क़दम चाहे
बहके नज़र
जाएँगे दिल ले के जाएँ जिधर

प्यार की राहों में प्यारा सफ़र
हम खो भी जाएँ तो क्या है फ़िक़र

मैं चली मैं चली
पीछे-पीछे जहां
ये न पूछो किधर
ये न पूछो कहाँ

सजदे में हुस्न के
झुक गया आसमाँ
लो शुरू हो गई
प्यार की दास्ताँ

मैं चली मैं चली
पीछे-पीछे जहां
ये न पूछो किधर
ये न पूछो कहाँ
मैं चली मैं चली