Mujhse Shaadi Karogi
Sonu Nigam
5:27पहाड़ा वाली, हो-हो पहाड़ा वाली, माँ शेरावाली, दया करो हम पर पहाड़ा वाली, माँ शेरावाली, दया करो हम पर आए हैं लेकर पुष्प हार, ग्रहण करो हँस कर पहाड़ा वाली, ओ-ओ तूने किया असुरों का विनाश तेरे ही द्वारे सुख का आभास तूने किया असुरों का विनाश तेरे ही द्वारे सुख का आभास तेरे ही चरणों, ओ-ओ तेरे ही चरणों में है त्रिलोक, इन्हीं में है महाकाल आए हैं लेकर पुष्प हार, ग्रहण करो हँस कर पहाड़ा वाली, ओ-ओ तेरे ही दम से है ये जहाँ तेरे ही कर्मों से है जहाँ तेरे ही दम से है ये जहाँ तेरे ही कर्मों से है जहाँ तेरी ही श्रद्धा, ओ-ओ तेरी ही श्रद्धा के फूल बरसे, सुखी रहे संसार आए हैं लेकर पुष्प हार, ग्रहण करो हँस कर पहाड़ा वाली, ओ-ओ तू ही भवानी, तू लक्ष्मी माँ तू ही है शारदा, तू काली माँ हो, तू ही भवानी, तू लक्ष्मी माँ तू ही है शारदा, तू काली माँ हर एक दुख पर, ओ-ओ हर एक दुख पर हमारी जय हो, माँ, ये करो उपकार आए हैं लेकर पुष्प हार, ग्रहण करो हँस कर पहाड़ा वाली, माँ शेरावाली, दया करो हम पर आए हैं लेकर पुष्प हार, ग्रहण करो हँस कर पहाड़ा वाली, ओ-ओ