Enjoy It While It Lasts (Live From Akkarai)

Enjoy It While It Lasts (Live From Akkarai)

Easy Wanderlings

Длительность: 3:35
Год: 2021
Скачать MP3

Текст песни

सौ आसमानों में लिखी
तक़दीर वो, बे-फ़िक्र बावरी।

आंधी से वो, अब क्या डरे
जब हो गई तूफ़ानों में भी हासिल आशिकी।

तेरी पल भर की भनक
और ख्वाहिशों में तू
बिन रहनुमा, ढूंढे तुझे।

सौ आसमान छोड़के आई जो
चाहत घनी संग इश्क की लायी वो।

सौ आसमान छोड़के आई वो
राहत-ए-सुकून, ज़िन्दगी ने पाई जो।

तेरे आने से इन हवाओं को भी रुख मालूम है
तेरे होने पे फ़िज़ाओं का, खुमार है कुछ और है।

तेरी तलाश में, हम खुद से फिर, यूँ वाक़िफ़ हुए।
बेरुख से इस जहाँ में हम, काबिल बन गए।

अंधियों से जो थी मुलाक़ातें
काहे तुम ना साथ मैं थे
अब ना उड़ना चाहूँ अकेली में।

सौ आसमान छोड़के आई जो
चाहत घनी संग इश्क की लायी वो।

सौ आसमान छोड़के आई वो
राहत-ए-सुकून, ज़िन्दगी ने पायी जो।