Yeh To Batado Barsane Wali

Yeh To Batado Barsane Wali

Gaurav Krishna Goswami

Длительность: 4:50
Год: 2009
Скачать MP3

Текст песни

ये तो बतादो बरसानेवाली
ये तो बतादो बरसानेवाली
हो मैं कैसे तुम्हरी लगन छोड़ दूंगा
मैं कैसे तुम्हरी लगन छोड़ दूंगा
तेरी दया पर यह जीवन है मेरा
तेरी दया पर यह जीवन है मेरा
मैं कैसे तुम्हारी शरण छोड़ दूंगा
मैं कैसे तुम्हारी शरण छोड़ दूंगा
हो ओ, मैं कैसे तुम्हारी शरण छोड़ दूंगा
मैं कैसे तुम्हारी शरण छोड़ दूंगा

ना पूछो किये मैने अपराध क्या क्या
ना पूछो किये मैने अपराध क्या क्या
कहीं ये ज़मीं असमान हिल ना जाए
कहीं ये ज़मीं असमान हिल ना जाए
जब तक श्री राधे रानी शमा ना करोगी
जब तक श्री राधे रानी शमा ना करोगी
मैं कैसे तुम्हरे चरण छोड दुंगा
मैं कैसे तुम्हरे चरण छोड दुंगा
हो, मैं कैसे तुम्हरे चरण छोड दुंगा
मैं कैसे तुम्हरे चरण छोड दुंगा

राधे राधे राधे राधे राधे

बहुत ठोकरे खा चुका जिंदगी में
बहुत ठोकरे खा चुका जिंदगी में
तम्मन्ना तुम्हारे दीदार की है
तम्मन्ना तुम्हारे दीदार की है
जब तक श्री राधारानी दर्शन ना दोगी
जब तक श्री राधारानी दर्शन ना दोगी
मैं कैसे तुम्हारा भजन छोड़ दुंगा
मैं कैसे तुम्हारा भजन छोड़ दुंगा
हो मैं कैसे तुम्हारा भजन छोड़ दुंगा
मैं कैसे तुम्हारा भजन छोड़ दुंगा
तेरो ना तारो मर्जी तुम्हारी
तेरो ना तारो मर्जी तुम्हारी
लेकिन मेरी आखरी बात सुनलो
लेकिन मेरी आखरी बात सुनलो
मुझको श्री राधा रानी जो दर से हटाया
मुझको श्री राधा रानी जो दर से हटाया
तुम्हारे ही देर पे मैं दम तोड़ दूंगा
तुम्हारे ही देर पे मैं दम तोड़ दूंगा
हो तुम्हारे ही देर पे मैं दम तोड़ दूंगा
तुम्हारे ही देर पे मैं दम तोड़ दूंगा