Meri Gadi Mera Bangla Sab Tero Sanwariya Seth Mera To Kuchh Bhi Nahi

Meri Gadi Mera Bangla Sab Tero Sanwariya Seth Mera To Kuchh Bhi Nahi

Gokul Sharma

Длительность: 5:36
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

सब तेरो सांवरिया सेठ मेरा तो कुछ भी नहीं
मेरा तो कुछ भी नहीं

Singer Gokul Sharma
Music by Sharma Sharma Brothers हाँ

मेरी गाड़ी मेरा बंगला मेरा पैसा सब तेरा
सब कुछ तेरो सरकार मेरा तो कुछ भी नहीं
सब तेरो सांवरिया सेठ मेरा तो कुछ भी नहीं
मेरा तो कुछ भी नहीं
मेरी गाड़ी मेरा बंगला मेरा पैसा सब तेरा
सब कुछ तेरो सरकार मेरा तो कुछ भी नहीं
सब तेरो सांवरिया सेठ मेरा तो कुछ भी नहीं
मेरा तो कुछ भी नहीं

होये होये होये होये

ये पलोट रोकड़ नोट सांवरिया का है सपोर्ट
मेरे बिजनेस में तेरा हाथ मेरा तो कुछ भी नहीं
मैं तो पुतला हूं सांवरिया सेठ चाबी तेरे हाथ में रखी
तेरे हाथ में रखी
मेरी शॉप चले टॉप बिजनेस दिया तुझे सौंप
मैं तो चाकर हूं तेरो रे सांवरिया मेरा तो कुछ भी नहीं
मैं तो दर का हूं तेरा रे भिखारी मेरा तो कुछ भी नहीं
मेरा तो कुछ भी नहीं

मेरा सोना मेरी चांदी दुनिया तो है दीवानी
खाली हाथ आए सरकार मेरा तो कुछ भी नहीं
सब तेरो सांवरिया सेठ मेरा तो कुछ भी नहीं
मेरा तो कुछ भी नहीं
मेरे बच्चे तेरे पर्चे तू उठावें घर खर्चे
मै तो बालक हूं तेरा अंजान मेरा तो कुछ भी नहीं
सब तेरी कृपा है सेठ मेरा तो कुछ भी नहीं
मेरा तो कुछ भी नहीं

होये होये होये होये

मेरा खेत मेरा लसन मेरी अमल मेरा कमल
सब कुछ तेरो सरकार मेरा तो कुछ भी नहीं
सब तेरो सांवरिया सेठ मेरा तो कुछ भी नहीं
मेरा तो कुछ भी नहीं
मेरा मन मेरा धन मेरा तन है अर्पण
सब कुछ तेरो सरकार मेरा तो कुछ भी नहीं
सब तेरो सांवरिया सेठ मेरा तो कुछ भी नहीं
मेरा तो कुछ भी नहीं

मारुतिनंदन गौशाला तू है गायो का गोपाला
ये भी तो तू जाणे और तेरा काम मेरा तो कुछ भी नहीं
सब गायों का रखे ध्यान मैं तो कुछ जाणू नहीं
कुछ जाणू नहीं
मेरे गाने तुम चलाते इंस्टा फेसबुक पे छाते
ये भी तेरे है सांवरिया सेठ मेरा तो कुछ भी नहीं
मेरे डीजे पे तेरा नाम वो भी मेरा नहीं
वो भी मेरा नहीं

होये होये होये होये

ये स्टूडियो तेरा बोस जाए फायदा तो या लॉस
गोकुल केवे है सच्ची बात मेरा तो कुछ भी नहीं
सब सेठों के तुम सरताज मंडफिया सा और नहीं
मंडफिया सा और नहीं
मेरी गाड़ी मेरा बंगला मेरा पैसा सब तेरा
सब कुछ तेरो सरकार मेरा तो कुछ भी नहीं
सब तेरो सांवरिया सेठ मेरा तो कुछ भी नहीं
मेरा तो कुछ भी नहीं