Dil Ghabrata Hai - Jhankar Beats
Gulshan Jhankar Studio
3:53मैंने सोच लिया मैंने सोच लिया कुछ भी हो यार मैं तो करूंगा तुमसे ही प्यार मैंने सोच लिया हाँ मैंने सोच लिया कुछ भी हो यार मैं तो करूंगी तुमसे ही प्यार मैंने सोच लिया हाँ मैंने सोच लिया हाए मैंने सोच लिया बस कुछ दिन की ये जुदाई हैं बस कुछ दिन की ये दूरी हैं फिर हर मौसम मिलने का हैं फिर हर लम्हा सिंदूरी हैं क्या हाल बताऊँ इस दिल का मैं तुमसे कुछ ना कह पाऊँ इतना बेचैन किया तुमने एक पल भी दूर ना रह पाऊँ मैंने सोच लिया हाँ मैंने सोच लिया कुछ भी हो यार मैं तो करूंगी तुमसे ही प्यार मैंने सोच लिया हाँ मैंने सोच लिया होठों से मैंने कुछ ना कहा बिन बोले सब कुछ बोल दिया तेरी चाहत का नज़राना तूने मुझको बेमोल किया ना तो ऐसी रंगरलिया थी ना तो ऐसी ऋत आई थी तुमसे मिलने से पहले तो मेरे जीवन में तनहाई थी मैंने सोच लिया हाँ मैंने सोच लिया कुछ भी हो यार मैं तो करूंगा तुमसे ही प्यार मैंने सोच लिया हाँ मैंने सोच लिया कुछ भी हो यार मैं तो करूंगी तुमसे ही प्यार मैंने सोच लिया हाँ मैंने सोच लिया हाँ मैंने सोच लिया हाँ मैंने सोच लिया