Aayi Hai Navratri

Aayi Hai Navratri

Hansraj Raghuwanshi

Альбом: Aayi Hai Navratri
Длительность: 6:19
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

हे जी मेरी मां की नवरात्रि आई
जय जय जय जय जय जय जय जय अम्बे मां
उठती तरंग बाजे विजंग झूमझूम गाये होके सारे मगन

तेरी शरण आए शतशत नमन
स्वीकार कर तेरे बालक है हम
कैसी रोशन है बेला ये त्यौहार की

झूमो नाचो रे गाओ सभी झूमो नाचो रे गाओ सभी तो आई है नवरात्रि
झूमो नाचो रे गाओ सभी झूमो नाचो रे गाओ सभी तो आई है नवरात्रि
नवरात्रि नवरात्रि नवरात्रि नवरात्रि
झूमो नाचो रे गाओ सभी आई है नवरात्रि

आरती उतारू तेरी मां ये सौभाग्य मेरा है
आरती उतारू तेरी मां ये सौभाग्य मेरा है
सौभाग्य मेरा ये तो भाग्य मेरा
सौभाग्य मेरा ये तो भाग्य मेरा सौभाग्य मेरा है

लाखों जवारे तेरे सजते दुआारे मेरे
हे काली मां शारदे दुखियों के दुख तार दे
तू है सबकी की मां करुणामई
मेरी बिगड़ी को तू तार दे
मां की ममता की मूरत है तू
अपने आशीष से तार दे

मुंडमाल है और कृपाल है रक्त से सजी है काली संग काल है
तेरा बालक उतारे तेरी आरती
झूमो नाचो रे गाओ सभी झूमो नाचो रे गाओ सभी तो आई है नवरात्रि
झूमो नाचो रे गाओ सखी झूमो नाचो रे गाओ सखी तो आई है नवरात्रि
नवरात्रि नवरात्रि नवरात्रि नवरात्रि झूम नाचो रे गाओ सभी आई है नवरात्रि

शैल पुत्री ब्रह्मचारिणी दंड गण खुश्मांड़ा मातादी
कात्यायनी काली रात्री महागौरी मेरी मैया सिद्धि दातरी
महा गौरी मेरी मैया सीधी दातरी

केसरिया रंग तने लाग्यो रे लोल गरबा खेलो गोरा संग
केसरिया रंग तने लाग्यो रे लोल गरबा खेलो गोरा संग
अंबा मानो माथे घुम्यो रे लोल लाग्यो रे केसरिया रंग

नवरात्रि नवरात्रि नवरात्रि नवरात्रि
झूमो नाचो रे गाओ सभी तो आई है नवरात्रि
झूमो नाचो रे गाओ सभी झूमो नाचो रे गाओ सभी तो आई है नवरात्रि

आई रे आई नवरात्री आई
फागुन में खेलो नवरातों सवाई
बाजे रे बाजे ये ढोल तासे
जोगी जगाये ये जगदम्बा आई

जय अंबे जगदंबे मां मेरा सत्कार स्वीकार दे
अपने बालक पे एहसान कर
जीवन इनको मेरी तार दे
तेरा बालक पुकारे तेरी आरती

झूमो नाचो रे गाओ सभी झूमो नाचो रे गाओ सभी तो आई है नवरात्रि
झूमो नाचो रे गाओ सखी झूमो नाचो रे गाओ सखी तो आई है नवरात्रि
नवरात्रि नवरात्रि नवरात्रि नवरात्रि झूमो नाचो रे गाओ सभी आई है नवरात्रि