Na Yeh Tere Na Yeh Mera

Na Yeh Tere Na Yeh Mera

Hari Om Sharan

Альбом: Aaya Saran Tihare
Длительность: 5:07
Год: 1985
Скачать MP3

Текст песни

ना ये तेरा ना ये मेरा मंदिर है भगवान का
पानी उसका भूमि उसकी सब कुछ उसी महान का,
ना ये तेरा
ना ये मेरा ना ये तेरा

हम सब खेल खिलोने उसके खेल रहा कतरार रे
खेल रहा कतरार रे
उसकी ज्योति सब में रम के सब में उसका प्यार रे,
सब में उसका प्यार रे,
मन मंदिर में दर्शन करले उन प्राणों के प्राण का
पानी उसका भूमि उसकी सब कुछ उसी महान का,
ना ये तेरा ना ये मेरा
ना ये मेरा ना ये मेरा

तीथ जाए मंदिर जाए अन गिन देव मनाये रे,
अन गिन देव मनाये रे,
तीन रूप में राम सामने देख के नैन फिराए रे
देख के नैन फिराए रे,
मन की आँखे खुल जाए तो क्या करना हमे ज्ञान का
पानी उसका भूमि उसकी सब कुछ उसी महान का,
ना ये तेरा ना ये मेरा मंदिर है भगवान का

कौन है उच्च कौन है नीचा सब है इक समान रे,
सब है इक समान रे,
प्रेम की ज्योत जला हिरदये में सब में प्रभु पहचान रे
सब में प्रभु पहचान रे
सरल हिरदये को शरण में राखे हरी भोले नादान का
पानी उसका भूमि उसकी सब कुछ उसी महान का,
ना ये तेरा ना ये मेरा मंदिर है भगवान का