Tere Bina Zindagi Se
Hariharan
5:33जमाने में सभी को, मिलते हैं ग़म तुम न घबराना यहां हर रात की सुबह है हमदम तुम न घबराना जमाने में सभी को, मिलते हैं ग़म तुम न घबराना चुरा लो तुम खुशी के पल मुक़द्दर के ख़ज़ाने से भला तब दूर होते हैं ये ग़म आँसू बनाने से तुम्हारे साथ होना हो ये आलम तुम न घबराना जमाने में सभी को मिलते हैं ग़म तुम न घबराना संभल जाओ संभल जाओ, अभी गिरके संभलना है उठो वादे निभाने हैं, उठो कुछ दूर चलना है चलेंगे तो ही मंज़िल पाएंगे तुम न घबराना जमाने में सभी को मिलते हैं ग़म तुम न घबराना यहां हर रात की सुबह है हमदम तुम न घबराना