Jane Woh Kaise Log The
Hemant Kumar
4:20हम्म हम्म हम्म हम्म तुम पुकार लो तुम्हारा इन्तज़ार है तुम पुकार लो ख़्वाब चुन रही है रात बेक़रार है तुम्हारा इन्तज़ार है तुम पुकार लो होंठ पे लिये हुए दिल की बात हम जागते रहेंगे और कितनी रात हम मुक़्तसर सी बात है तुम से प्यार है तुम्हारा इन्तज़ार है, तुम पुकार लो दिल बहल तो जायेगा इस ख़याल से हाल मिल गया तुम्हारा अपने हाल से रात ये क़रार की बेक़रार है तुम्हारा इन्तज़ार है हम्म हम्म हम्म हम्म