Jaane Woh Kaise

Jaane Woh Kaise

Hemant Kumar, Sanam

Альбом: Rewind With Sanam
Длительность: 4:22
Год: 2014
Скачать MP3

Текст песни

जाने वो कैसे लोग थे जिनके
प्यार को प्यार मिला
हमने तो जब कलियाँ मांगी
काँटों का हार मिला
जाने वो कैसे लोग थे जिनके
प्यार को प्यार मिला

खुशियों की मंज़िल ढूँढी तो
ग़म की गर्द मिली
खुशियों की मंज़िल ढूँढी तो
ग़म की गर्द मिली
चाहत के नगमे चाहे तो
आहें सर्द मिली
दिल के बोज को दूगना कर कर
जो ग़मखार मिला
हमने तो जब कलियाँ मांगी
काँटों का हार मिला
जाने वो कैसे लोग थे जिनके
प्यार को प्यार मिला

बिछड़ गया
बिछड़ गया
बिछड़ गया हर साथी दे कर
पल दो पल का साथ
किसको फुर्सत है जो थामे
दीवानों का हाथ
हमको अपना साया तक
अक्सर बेज़ार मिला
हमने तो जब कलियाँ मांगी
काँटों का हार मिला
जाने वो कैसे लोग थे जिनके
प्यार को प्यार मिला

इसको ही जीना केहते है तो
यूं ही जी लेंगे
इसको ही जीना केहते है तो
यूं ही जी लेंगे
उफ़्फ़ ना करेंगे लब सी लेंगे
आँसू पी लेंगे
ग़म से अब घबराना कैसा
ग़म सौ बार मिला
हमने तो जब कलियाँ मांगी
कांटो का हार मिला
जाने वो कैसे लोग थे जिनके
प्यार को प्यार मिला.