Kangan Ruby

Kangan Ruby

Himesh Reshammiya

Длительность: 4:03
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

आ गया दिल मेरा तुझपे ओ मेहरबान
जान से कीमती है मुझे तेरी हाँ
रेशम की ओ डोरिये
कंगन रूबी वाला पहना दूंगा ओ हीरिये
कंगन रूबी वाला पहना दूंगा ओ हीरिये

तुम बाला की हसी इश्क़ तुझसे जवान
चाहते है रवां इक दफा करदे हाँ
रेशम की ओ डोरिये
कंगन रूबी वाला पहना दूंगा ओ हीरिये
कंगन रूबी वाला पहना दूंगा ओ हीरिये

रोनके जहाँ पे रहती
यार वो ठिकाना तेरा
फूल चाँद बादल खुश्बू
इनमें आना जाना तेरा
दिल देके तू लेले जान
जादू मंतर तेरे नाम
दिल देके तू लेले जान
तू है मेरा इश्क़ समां
हीरिये
दे दिया मैंने ले
आज ये भी बयां
मेरी तकदीर पे
अब तेरे है निशां
रेशम की ओ डोरिये
कंगन रूबी वाला पहना दूंगा ओ हीरिये
कंगन रूबी वाला पहना दूंगा ओ हीरिये

मैं जहाँ बसा के दे डून
ख्वाब सा बना के दे डून
नफ़रातों के चुन के काटें
चाहते खिला के दे डून
दिल देके तू लेले जान
पूरब पासचिं तेरे नाम
दिल देके तू लेले जान
नील समुंदर तेरे नाम हीरिए
तू ख़यालों में है
मेरे ऐसे जवान
जलते शोलों से है
जैसे उठता धुआँ
रेशम की ओह डोरिए
कंगन रूबी वाला
पहना दूँगा ओह हीरिए
हो कंगन रूबी वाला
पहना दूँगा ओह हीरिए