Same Beef
Bohemia
4:51वैसा था मेरा कल ऐसा है मेरा आज कुछ दिए खोल मैंने कुछ रखे राज़ कुछ रखे राज़ मैंने कुछ रखे राज़ मैंने कुछ रखे राज़ huh कुछ रखे राज़ वैसा था मेरा कल ऐसा है मेरा आज कुछ दिए खोल मैंने कुछ रखे राज़ कुछ रखे राज़ मैंने कुछ रखे राज़ मैंने कुछ रखे राज़ बचपन में शरारती पढ़ाई में कमज़ोर था अपने घर में चोरी करता छोटा मोटा चोर था चोरी करके लेता मैं comics और खिलौने था माँ थी बड़ा मारती और काम मेरा रोना था पिता जी पीकर आते रोज़ ही शराब अच्छी खासी नही थी थी ज़िन्दगी खराब रोज़ की लड़ाई माँ बाप की मैंने होते देखी कमरा बंद करके माँ अपनी मैंने रोती देखी अंडा फ़ट्टी कली छोटा लट्टूबाज़ पूरा था देखता था cartoon मैं उसके बिन दिन अधूरा था दोस्त यार घर से बाहर देर रात रहता था ये ही मेरे भाई लोग उनसे मैं ये कहता था कई बार बदला घर मेरे यार दोस्त छूट गए टिंकू के साथ जो सपने देखे वो सारे टूट गए नयी जगह नये दोस्त रास नही आती थी एक दिन अच्छा आएगा ये माँ मुझको समझाती थी रोज़ था मैं सोचता काश होता इसकी उसकी तरह होती गाड़ी एक पालतू कुत्ता और एक घर बड़ा आठवी में fail घर वालों को बोला मैं pass है दो साल बोला झूठ कहा नौवी मेरी class है पकड़ा गया घर वालों का नाम बदनाम किया लानत है मेरी ज़िन्दगी ना कोई अच्छा काम किया Huh ना कोई अच्छा काम किया Yeah वैसा था मेरा कल ऐसा है मेरा आज कुछ दिए खोल मैंने कुछ रखे राज़ कुछ रखे राज़ मैंने कुछ रखे राज़ मैंने कुछ रखे राज़ huh कुछ रखे राज़ वैसा था मेरा कल ऐसा है मेरा आज कुछ दिए खोल मैंने कुछ रखे राज़ कुछ रखे राज़ मैंने कुछ रखे राज़ मैंने कुछ रखे राज़ फ़िर आया मेरी ज़िन्दगी में Hip Hop बाकी सब डूब गयी यही थी अकेली hope गरीब था करे दो चार हज़ार के लिए promotion job नकली पहने FUBU Rocawear मैंने Sean John Walkman जेब में headphones कानों पर करता ये अकेला perform मैं Eminem के गानों पर दिया मेरा साथ जिसने वो थी मेरी बड़ी बहन मेरी थी कहानी जैसे 50 Cent का Many Men Relative सारे जलते थे प्यार ना कोई करता था जितनी भी थी मुश्किलें सामना मैं करता था फ़िर मिला Lil Golu उसने मिलवाया Raftaar से हम तीनो का था crew और यही सच्चे यार थे Studio में जाते थे धक्के रोज़ खाते थे काम नही बनता था खाली हाथ आते थे उम्मीद पे थे कायम हम लगा डाला सारा दम फ़िर भी ना बात बनी जितना किया उतना कम एक दिन Honey Singh ने notice किया हम को भाई ने studio में बुलाया हम सब को मिले भाई से तो पता चला हम थे कितने बड़े wannabe दिखाई भाई ने हमें video जब Badshah की हम पर किया काम दिए नाम हम तीनों को सबके मुँह बंद था शक जिन जिन को भाई ने बनाया हमें माफ़िया मुंडीर देखी हमने साथ में एक बड़ी तस्वीर फ़िर हुआ कुछ ऐसा मैंने छोड़ दिया crew ये नहीं बताऊँगा कि छोड़ा मैंने क्यूँ Huh छोड़ा मैंने क्यूँ Yeah वैसा था मेरा कल ऐसा है मेरा आज कुछ दिए खोल मैंने कुछ रखे राज़ कुछ रखे राज़ मैंने कुछ रखे राज़ मैंने कुछ रखे राज़ huh कुछ रखे राज़ वैसा था मेरा कल ऐसा है मेरा आज कुछ दिए खोल मैंने कुछ रखे राज़ कुछ रखे राज़ मैंने कुछ रखे राज़ मैंने कुछ रखे राज़ Yeah yeah yeah फ़िर मिला Adx उसने मिलवाया गौरव जी से मुझे गौरव जी ने पूछा कि क्या बनना चाहते हो क्या चाहिए तुझे मैंने बोला कि मुझको बनना rapper है सब ठीक ठाक मुझको बनना सबसे better है निकाला गाना 922 सूरत मेरी T.V. पर आई सोचा अब हो गयी यारों की full चढ़ाई पर क्या पता मुझको अभी struggle कितना बाकी है एक गाना आना बाहर बिल्कुल भी नाकाफ़ी है फ़िर मिले JSL मुझे पाजी उन्होने बनाया Ikka को Ikka से Mr. Haanji Main Fan Bhagat Singh Da lyrically nominate Diljit Ikka JSL पंजाब किया dominate आज गाड़ी भी है पालतू कुत्ता और एक अच्छा घर है पिता जी का पीना दारू अब बीता कल है मम्मी पापा खुश क्यूंकि उनके बेटे का नाम है आज अपनी मेहनत से जीता मैंने पहला इनाम है ये थी मेरी कहानी समय कहीं ना कहीं एक इक्का है Yeah उम्मीद मेहनत Huh let's go Yeah yeah yeah yeah Yeah yeah yeah yeah Okay repeat वैसा था मेरा कल ऐसा है मेरा आज कुछ दिए खोल मैंने कुछ रखे राज़ कुछ रखे राज़ मैंने कुछ रखे राज़ मैंने कुछ रखे राज़ huh कुछ रखे राज़ वैसा था मेरा कल ऐसा है मेरा आज कुछ दिए खोल मैंने कुछ रखे राज़ कुछ रखे राज़ मैंने कुछ रखे राज़ मैंने कुछ रखे राज़