Sunta Hoon Rawal
Ikka
3:12Joel ने सुनाया था मुझको पहला रैप पहला Nelly का Ride Wit Me दूसरा Shady का Lose Yourself सिर्फ कसेट्स थीं ना कोई Spotify जैसी ऐप Wu-Tang 36 Chambers ओल्ड स्कूल बूम बैप D soldierz और blackhole स्ट्रीट देसी के साइफर Dbm थे नामचीन, Bohemia सबका आइडल पहला माइक लिया SM58 पैसे मिलाकर सभी ने एक ग्रंथ पढ़ा, हिप-हॉप नाम की बाइबिल हम थे रैप के दीवाने जो भी लिखा, निकल पाए पूरा जग को सुनाने पालिका में थी दुकान हमने बाटी वहाँ सीडीज़ जो बजाती अपने गाने अपने फैंस पुरब दिल्ली से पश्चिम दिल्ली के शाने (ये बात सच है) गोलू की गाड़ी उसमें सिस्टम लगा गांड फाड़ गैंगस्टर रैप बैक-टू-बैक 5 बार जब कल्चर नहीं था दिल्ली में, बेटा हम ही थे सीन कुछ ही लौंडे कर रहे थे ये हिप-हॉप जो यहाँ जमना के पार ए खुदा गिर गया, गिर गया मैं जो तुझसे दूर हुआ लुट गया, लुट गया पहला लाइव शो मैंने Pentagram का देखा खायी कसम एक दिन ऐसा शो Ikka भी करेगा जो देखा मैंने सपना वो था जमना के पार का जमना पार का ये लौंडा अब तो रैपर ही बनेगा (रैपर ही बनेगा) स्कूल में पढ़े कम, उसे ज्यादा रैप किया पहली बार ट्यूशन में Akki Joel ने कॉलैब किया वो बना Jay Sean, मैं था बना Juggy D हम जीते वो प्रतियोगिता, पहला इनाम ग्रहण किया बैगी मेरी ग्रे थी, टी-शर्ट झूले कंधों से Reebok हाई पम्प पैरों में कसे लड़कों के बगैर Geeta Colony अधूरे मेरे किस्से जागड़ो के हिप-हॉप शिक्षा मिली या तो VH1 या फिर सड़कों से जब फोन नहीं था लिखने को तब रखते थे हम राइम बुक स्टार्टिंग में वर्सेस कमजोर थे और बनाते थे हम फर्जाइल हुक धीरे धीरे अच्छे राइम्स में तब्दिल जो सताए तो की तरह सीख गए हम भी बढ़िया करना राइम्स कुक ए खुदा गिर गया, गिर गया मैं जो तुझसे दूर हुआ लुट गया, लुट गया मेरे कमरे में लगे पोस्टर थे रैपर्स के 2Pac से लेकर Biggie Raekwon Jam Master Jay पेन गेम सिखा मैंने mr Shawn Carter से 2001 के लिए शुक्रिया mr Dr Dre (शुक्रिया Dre) मैं सीन के लिए कर रहा था जब ये सीन कुछ नहीं कर रहा था ये पढ़ रहे प्राइवेट स्कूल्स में मैं जिंदगी को पढ़ रहा था ये घर से पैसा ले रहे थे मैं घर पे राशन भर रहा था इनको स्पेलिंग भी नहीं आती जब मैं इंडिपेंडेंट कर रहा था बात है Planet M की वो दिन थे शायद समर्स के टपाने के लिए पहुंचे एक मैगजीन हम अंदर से पकड़े गए लगी ना मैगजीन वो मेरे हाथ 15 साल बाद था मैं उसी Rolling Stones के कवर पे जब भी खुश, मैंने लिखा जब भी सैड, मैंने लिखा गुमनाम था तब लिखा मशहूर हूँ तब लिखा लिखने से ही मिला मुझे सबक जिंदगी का नाम रखने से नहीं बना, कर्म करके बना IKKA ए खुदा गिर गया, गिर गया मैं जो तुझसे दूर हुआ लुट गया, लुट गया