Aaj Tum Se Bichade

Aaj Tum Se Bichade

Jagjit Singh

Альбом: Emotion
Длительность: 3:19
Год: 2001
Скачать MP3

Текст песни

आज तुम से बिछड़ रहा हूँ मैं
आज कहता हूँ फिर मिलूँगा तुम्हें
तुम मेरा इंतज़ार करती रहो
आज का ऐतबार करती रहो

लोग कहते हैं वक़्त चलता है
और इंसान भी बदलता है
काश रुक जाये वक़्त आज की रात
और बदले ना कोई आज के बाद

वक़्त बदले ये दिल ना बदलेगा
तुम से रिश्ता कभी ना टूटेगा
तुम ही ख़ुश्बू हो मेरी साँसों की
तुम ही मंज़िल हो मेरे सपनों की

लोग बुनते हैं प्यार के सपने
और सपने बिखर भी जाते हैं
एक एहसास ही तो है ये वफ़ा
और एहसास मर भी जाते हैं
और एहसास मर भी जाते हैं