Hey Sankat Mochan

Hey Sankat Mochan

Jagjit Singh

Альбом: Jai Jai Sundarkand
Длительность: 6:42
Год: 2011
Скачать MP3

Текст песни

हे संकट मोचन दुःख भंजन
हे अंजनी पुत्र मेरे हनुमान
हे संकट मोचन दुःख भंजन
हे अंजनी पुत्र मेरे हनुमान
हे संकट मोचन दुःख भंजन
हे अंजनी पुत्र मेरे हनुमान
सच्चे मन से पुकारे तुम्हें जो
सच्चे मन से पुकारे तुम्हें जो
सच्चे मन से पुकारे तुम्हें जो
उसका पल में हो कल्याण
गाये महीमा हो
गाये महीमा तुम्हारी, गाये सारा ब्रह्मांड, सारा ब्रह्मांड
जय-जय-जय-जय सुंदरकाण्ड
जय-जय-जय-जय सुंदरकाण्ड
हे संकट मोचन दुःख भंजन
हे अंजनी पुत्र मेरे हनुमान

कष्ट-क्लेश से अब तू उबारे, रामचंद्र के काज सँवारे
कष्ट-क्लेश से अब तू उबारे, रामचंद्र के काज सँवाँरे
नाम तुम्हारा जिसने लिया है, उसके रक्षक बन के पधारे
नाम तुम्हारा जिसने लिया है, उसके रक्षक बन के पधारे
देवों पे उपकार तुम्हारा कष्ट निवारक तुम भगवान
गाये महीमा हो
गाये महीमा तुम्हारी, गाये सारा ब्रह्मांड, सारा ब्रह्मांड
जय-जय-जय-जय सुंदरकाण्ड
जय-जय-जय-जय सुंदरकाण्ड
हे संकट मोचन दुःख भंजन
हे अंजनी पुत्र मेरे हनुमान

नाम से तुम्हरे काल भी डरता, संकटों से मोक्ष है मिलता
नाम से तुम्हरे काल भी डरता, संकटों से मोक्ष है मिलता
भक्त का रखते ध्यान सदा तुम, कहते तुमको सब बलवंता
भक्त का रखते ध्यान सदा तुम, कहते तुमको सब बलवंता
नाम तुम्हारा पावन-प्यारा, राम सहाय तुम हनुमान
गाये महीमा हो
गाये महीमा तुम्हारी, गाये सारा ब्रह्मांड, सारा ब्रह्मांड
जय-जय-जय-जय सुंदरकाण्ड
जय-जय-जय-जय सुंदरकाण्ड
हे संकट मोचन दुःख भंजन
हे अंजनी पुत्र मेरे हनुमान
हे संकट मोचन दुःख भंजन
हे अंजनी पुत्र मेरे हनुमान
हे संकट मोचन दुःख भंजन
हे अंजनी पुत्र मेरे हनुमान
हे संकट मोचन दुःख भंजन
हे अंजनी पुत्र मेरे हनुमान
हे संकट मोचन दुःख भंजन
हे अंजनी पुत्र मेरे हनुमान