Tum Ko Dekha To Yeh Khayal Aaya
Jagjit Singh, Chitra Singh
4:52प्यार मुझसे जो किया तुमने तो क्या पाओगी प्यार मुझसे जो किया तुमने तो क्या पाओगी मेरे हालात कीआंधी में बिखर जाओगी प्यार मुझसे जो किया तुमने तो क्या पाओगी रंज और दर्द की बस्ती का मैं बाशिंदा हूँ ये तो बस मैं हूँ के इस हाल में भी ज़िन्दा हूँ ख्वाब क्यों देखूँ वो कल जिसपे मैं शर्मिंदा हूँ मैं जो शर्मिंदा हुआ तुम भी तो शर्माओगी प्यार मुझसे जो किया तुमने तो क्या पाओगी क्यों मेरे साथ कोई और परेशान रहे मेरी दुनिया है जो वीरान तो वीरान रहे ज़िन्दगी का ये सफ़र तुमपे तो आसान रहे हमसफ़र मुझको बनाओगी तो पछताओगी प्यार मुझसे जो किया तुमने तो क्या पाओगी एक मैं क्या अभी आएँगे दीवाने कितने अभी गूंजेंगे मोहब्बत के तराने कितने ज़िन्दगी तुमको सुनाएगी फ़साने कितने क्यों समझती हो मुझे भूल नहीं पाओगी प्यार मुझसे जो किया तुमने तो क्या पाओगी मेरे हालात की आंधी में बिखर जाओगी प्यार मुझसे जो किया तुमने तो क्या पाओगी