Jeene Laga Hoon
Atif Aslam
Jahidul Hasan, Sachin-Jigar, Altamash Faridi, Varun Jain, And Shadab Faridi
तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाऊंगा सोलह सत्रह सितारे संग बाँध लाऊंगा तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाऊंगा सोलह सत्रह सितारे संग बाँध लाऊंगा चाँद तारों से कहो अभी ठहरें ज़रा चाँद तारों से कहो की अभी ठहरें ज़रा पहले इश्क़ लड़ा लूँ उसके बाद लाऊंगा पहले इश्क़ लड़ा लूँ उसके बाद लाऊंगा तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाऊंगा सोलह सत्रह सितारे संग बाँध लाऊंगा हो देखा जाये तो वैसे अपने तो सारे पैसे रहके ज़मीन पे ही सारे वसूल हैं चेहरा है तेरा चंदा नैना तेरे सितारे अम्बर तक जाना ही फ़िज़ूल है अम्बर तक जाना ही फ़िज़ूल है इसके बाद भी अगर तुझे चैन ना मिले पूरी करके मैं तेरी ये मुराद आऊंगा तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाऊंगा सोलह सत्रह सितारे संग बाँध लाऊंगा तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाऊंगा सोलह सत्रह सितारे संग बाँध लाऊंगा बाँध लाउ बाँध लाउ जनाब-ऐ-आली जनाब-ऐ-आली हमसे मोहब्बत है जनाब-ऐ-आली जनाब-ऐ-आली जनाब-ऐ-आली तो इक हिदायत है जनाब-ऐ-आली हो हम है ज़रा हटके जनाब-ऐ-आली रहना ज़रा बचके हम्म हम्म हम्म हम है ज़रा हटके जनाब-ऐ-आली रहना ज़रा बचके हम्म हम्म हम्म