Deewano Ko Pata Hai

Deewano Ko Pata Hai

Jatin-Lalit

Длительность: 5:00
Год: 2002
Скачать MP3

Текст песни

दीवानों को पता है, ये इश्क़ तो नशा है
मिलती है बेचैनी इसमें, दिन कटता ना, मेरे यार
"तेरे बिना एक पल ना रहना", कहता है दिल बार-बार
तू है मेरी आख़िरी तमन्ना, तू है मेरा पहला प्यार

दीवानों को पता है, ये इश्क़ तो नशा है
मिलती है बेचैनी इसमें, दिन कटता ना, मेरे यार
"तेरे बिना एक पल ना रहना", कहता है दिल बार-बार
तू है मेरी आख़िरी तमन्ना, तू है मेरा पहला प्यार
दीवानों को पता है...

एक मदहोशी शाम-ओ-सहर है
तेरी मोहब्बत का ये असर है
याद तेरी आती है, तनहाई गाती है
ये बेख़ुदी कोई जाने ना

"तेरे बिना एक पल ना रहना", कहता है दिल बार-बार
तू है मेरी आख़िरी तमन्ना, तू है मेरा पहला प्यार
दीवानों को पता है...

ख़ुशबू तेरी है इन साँसों में
सपने तेरे हैं इन आँखों में
रंग तेरा छलका है, होश नहीं कल का है
माने कोई, चाहे माने ना

"तेरे बिना एक पल ना रहना", कहता है दिल बार-बार
तू है मेरी आख़िरी तमन्ना, तू है मेरा पहला प्यार

दीवानों को पता है, ये इश्क़ तो नशा है
मिलती है बेचैनी इसमें, दिन कटता ना, मेरे यार
"तेरे बिना एक पल ना रहना", कहता है दिल बार-बार
तू है मेरी आख़िरी तमन्ना, तू है मेरा पहला प्यार