Kabhii Tumhhe (Female Version)

Kabhii Tumhhe (Female Version)

Javed - Mohsin

Длительность: 3:39
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

हाँ आ हाँ आ
हाँ आ हाँ आ
हाँ आ हाँ आ
हाँ आ हाँ आ
मेरी तुम्हारी ख्वाब वो सारे
देखे थे जो सच होंगे यहीं
होंगे जुदा ना तुमने कहाँ था
आएगा पल ये सोचा नहीं
ये भी कहाँ था तुमने मुझे
मैं दूर ना जाऊँगा
दिल को मेरे ना समझ आया
तेरा बिन बोले चले जाना
कभी तुम्हे याद मेरी आए
राह से मेरी गुज़र जाना
हाँ हाँ

तुम अगर मनाओगे
तो मान जाऊँगी
मैं तेरे बुलाने पे
लौट आऊँगी
हर सफ़र में साथ तेरा
मैं यूँ ही निभाऊँगी
कभी तुम्हे याद मेरी आए
पलकों को अपनी उठा लेना
साफ़ दिखूँगी मैं तुमको वहीं
जो ना दिखूँ तो बता देना
कभी मुझे देर जो हो जाए
वक़्त को थोड़ा बचा लेना
फिरसे मिलूँगी मैं तुमको वहीं
जो ना मिलूँ तो सज़ा देना
हम्म हम्म
हम्म हम्म