Khatu Wale Ka Deewana

Khatu Wale Ka Deewana

Jitender Sharma

Длительность: 3:58
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

बोल खाटू नरेश की जय
तेरी सूरत दिल में समाई
कोई कहे पिता कोई भाई
हो, तेरी सूरत दिल में समाई
कोई कहे पिता कोई भाई
हो, मुझे खाटू वाले श्याम का दीदार हो गया
मुझे खाटू वाले श्याम से ही प्यार हो गया
प्यार हो गया

हो, तू धन मेरा मैं तिजोरी हूँ
तू हीरा है तो मैं जौहरी हूँ
हो, तू धन मेरा मैं तिजोरी हूँ
तू हीरा है तो मैं जौहरी हूँ
हो, मेरे बाबा का रूप निराला
भक्तों का वो रखवाला
हो, मेरे बाबा का रूप निराला
भक्तों का वो रखवाला
हो, मुझे खाटू वाले श्याम का दीदार हो गया
हो, मुझे खाटू वाले श्याम से ही प्यार हो गया

हो, मुझे तेरा पागलपन छाया है
तूने हारे को भी जिताया है
हो, मुझे तेरा पागलपन छाया है
तूने हारे को भी जिताया है
सुनले ओ लखदातार
मेरा करदे बेड़ा पार
सुनले ओ लखदातार
मेरा करदे बेड़ा पार
हो, मुझे खाटू वाले श्याम का दीदार हो गया
हो, मुझे खाटू वाले श्याम से ही प्यार हो गया

जो तेरे आगे झोली फैलाता है
तू रंक को भी राजा बनाता है
जो तेरे आगे झोली फैलाता है
तू रंक को भी राजा बनाता है
ठाकुर नितिन को अपना बना ले
अंकित एके को शरण बुला ले
ठाकुर नितिन को अपना बना ले
अंकित एके को शरण बुला ले
हो, मुझे खाटू वाले श्याम का दीदार हो गया
हो, मुझे खाटू वाले श्याम से ही प्यार हो गया
प्यार हो गया

हो, तू देव मैं तेरा पुजारी हूँ
तेरे दर पे आया भिखारी हूँ
हो, तू देव मैं तेरा पुजारी हूँ
तेरे दर पे आया भिखारी हूँ
हो, जीतू गुणगान करेगा
बाबा कब तू झोली भरेगा
हो, जीतू गुणगान करेगा
बाबा कब तू झोली भरेगा
हो, मुझे खाटू वाले श्याम का दीदार हो गया
हो, मुझे खाटू वाले श्याम से ही प्यार हो गया
प्यार हो गया