Rainy Nights
Jj47
4:10आज फिर तेरे नाम एक और रात की और कितने मायनों मैंने तुझसे बात की मैं कभी कभी बैठा यूँ ही सोचता हूँ तुम्हें जो पसंद वो सफ़ाई मेरे हाथ की या फिर मकसद, plans कोई और हैं We got everything, फिर भी हम bore हैं हम डरते हैं, या हम sure हैं हम दोनों झूठे, दोनों चोर हैं दिल में खलिश, कैसे रास्तों पे निकले तपती दुपहर जैसी गर्मी भी जून की साया बनो मेरे सहन में मकान का देखो मिसालें भी मेरे जुनून की तुमसे मुख़ातिब तो सबसे किनारा तुम ही वजह जो हम बनते सँवरते हैं तुम्हें लिखते हैं, तुम्हें पढ़ते हैं सुनो देर हुई चलो घर चलते हैं किनारा ही सही जो मिलता तेरा साये में वो किनारा ही सही जो मिलता तेरे साये में तुम्हें भी कभी हादसे हुए भूलकर भी होके जैसे हफ्जे हुए हम क्यों और किसके आज से हुए हमें बड़े गिले आपसे हुए हम बदले हैं देखके ज़माने वक्त ही मर्शिद, सबको सिखाता है अब सुनके मुझे तुम भी तो कहती हो के हमें लिखना बहुत अच्छा आता है हेर्मेस, लुई वी, जो भी हो plans I got चीज़ तुझे पता I can buy you the brands I know it’s good to say That you on your own you got bills to pay और कितनी चलियाँ आहिस्ता और कैसे करें एक अपने रास्ते हम बोले यही खस्ते हम आते नहीं तो फिर नहीं दो हमें वास्ते I know it seems complicated At least our love’s not jaded राहबर तू मेरे सपनों में भी Baby we can make it All the others they’re negated सख्ती छोड़ो girl don’t fake it जोड़े बनते आसमानों पे भी Hold on we can make it किनारा ही सही जो मिलता तेरा साये में किनारा ही सही जो मिलता तेरे साये में (तेरे साये में)