Zindagi Kuch Toh Bata - Reprisew-In

Zindagi Kuch Toh Bata - Reprisew-In

Jubin Nautiyal, Pritam, & Neelesh Mishra

Альбом: Bajrangi Bhaijaan
Длительность: 4:19
Год: 2015
Скачать MP3

Текст песни

एक दिन मोहब्बत ओढ़ कर
एक दिन गली के मोड़ पर
तेरी हथेली पर लिखूं
मेरा नाम तेरे नाम पर
फिर तु तक़ल्लुफ़ छोड़ कर
फिर तु झुका कर के नज़र
रखना मेरे काँधे पे सर
ज़िन्दगी
कुछ तो बता ज़िन्दगी
अपना पता ज़िन्दगी
कुछ तो बता ज़िन्दगी
अपना पता ज़िन्दगी

तारों भरी एक रात में तेरे ख़त पढ़ेंगे साथ में
कोरा जो पन्ना रह गया एक कांपते से हाथ में
थोड़ी शिक़ायत करना तू, थोड़ी शिक़ायत मैं करूँ
नाराज़ बस ना होना तू ज़िन्दगी
कुछ तो बता ज़िन्दगी
अपना पता ज़िन्दगी
कुछ तो बता ज़िन्दगी
अपना पता ज़िन्दगी

तू है तो मैं हूँ तू है तो मैं हूँ
तू है तो खुदा तू है तो खुदी
तू है तो फ़लक तू है तो ज़मीं
तू है तो मैं हूँ तू है तो मैं हूँ
तू है तो मैं हूँ तू है तो मैं हूँ
तू है तो खुदा तू है तो खुदी
तू है तो फ़लक तू है तो ज़मीं
तू है तो मैं हूँ तू है तो मैं हूँ
तू है तो मैं हूँ तू है तो मैं हूँ
तू है तो खुदा तू है तो खुदी
तू है तो फ़लक तू है तो ज़मीं
तू है तो मैं हूँ तू है तो मैं हूँ

ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ (तू है तो मैं हूँ तू है तो मैं हूँ, तू है तो खुदा तू है तो खुदी)
ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ (तू है तो फ़लक तू है तो ज़मीं, तू है तो मैं हूँ तू है तो मैं हूँ)
ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ (तू है तो मैं हूँ तू है तो मैं हूँ, तू है तो खुदा तू है तो खुदी)
ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ (तू है तो फ़लक तू है तो ज़मीं, तू है तो मैं हूँ)